menu-icon
India Daily

Israel Attack On Beirut: इजरायल ने फिर खेला गेम! ईरानी ब्रिगेडियर-जनरल और सुलेमानी का उत्तराधिकारी लापता

Israel Attack On Beirut: ईरान और इजरायल के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है, कुछ दिन पहले नासूलाल की मौत की खबर के बाद अब इजरायली सेना ने एक और दावा किया है . जिसमें कहा गया है कि ईरानी ब्रिगेडियर जनरल और सुलेमानी का उत्तराधिकारी लापता हो गया है .

Israel Attack On Beirut
Courtesy: India Daily Live

Israel Attack On Beirut: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की खबरों के बीच एक और मामला सामने आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कासिम सुलेमानी के उत्तराधिकारी और ईरानी कुद्स फोर्स के ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी लापता हैं. जब इजराइल ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि जब इजराइल ने हवाई हमला किया था, तब वह हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हशम सफीउद्दीन के साथ मौजूद थे.उस हवाई हमले में नसरल्लाह के उत्तराधिकारी की मौत हो गई थी .

इजरायली मीडिया ने किया बड़ा दावा 

इज़रायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस इज़रायली हमले में ईरानी ब्रिगेडियर जनरल घायल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि उस हमले में उन्होंने नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को निशाना बनाया था. कहा जाता है कि कानी को आखिरी बार हिज़्बुल्लाह के तेहरान दफ़्तर में देखा गया था .

इजरायली मीडिया ने आगे दावा किया कि नसरल्लाह की मौत के बाद आयोजित शोक सभा में सुलेमानी के उत्तराधिकारी इस्माइल कानी को नहीं देखा गया. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद उसी दौरान उनकी मौत हो गई होगी.न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरानी मीडिया ने अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है .

ईरान और लेबनान के बीच बढ़ेगा तनाव

2020 में कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इस्माइल कानी को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया था.कानी की मौजूदगी पर सवाल उठने के बाद ईरान में तनाव और बढ़ गया है. ऐसे में इससे न सिर्फ ईरान और लेबनान के बीच तनाव बढ़ेगा, बल्कि इसका असर पूरी दुनिया में भी पड़ सकता है.ऐसे में उनके चाहने वाले उन्हें लेकर चिंतित हैं .