menu-icon
India Daily

Israel-Palestine War: 'हम युद्ध में हैं...' हमास के हमलों से भड़के नेतन्याहू, कहा-दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी

Israel-Palestine War: फिलीस्तीन का विद्रोही गुट हमास ने इजाराइल पर हमाल कर दिया है. हमास ने अचानक आज सुबह इजराइल पर रॉकेट हमले कर दिए. हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Israel-Palestine War: 'हम युद्ध में हैं...' हमास के हमलों से भड़के नेतन्याहू, कहा-दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी

Israel-Palestine War: फिलीस्तीन का विद्रोही गुट हमास ने इजाराइल पर हमाल कर दिया है. हमास ने अचानक आज सुबह इजराइल पर रॉकेट हमले कर दिए. हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान कर दिया है. कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- इजराइल के नागरिकों, ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे. दुश्मनों को इसकी कीमत चुकानी होगी.

नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान

नेतन्याहू ने कहा कि हम किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं. आज सुबह हमास ने इज़राइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया...दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी...हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे. हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है. करीब 300 लोग घायल हैं. हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं.

गाजा में बमों की बारिश

इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है.  इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में कई जगहों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. गाजा पट्टी में बमों की बारिश हो रही है.

पैराशूट से घुसे हमास के लड़ाके

इजरायली मीडिया ने बताया कि हमास लड़ाके या तो जब्त किए गए इजरायली सेना के वाहनों में जमीन से या पैराशूट की मदद से हवाई मार्ग से इजरायल में घुसपैठ कर रहे हैं. दक्षिणी इज़राइल के कई हिस्सों में लड़ाई की सूचना मिली है. लड़ाई के बीच, तेल अवीव हवाई अड्डे को छोड़कर, जहां हाई अलर्ट जारी किया गया था, मध्य और दक्षिणी इज़राइल के हवाई अड्डों ने वाणिज्यिक परिचालन बंद कर दिया.

हमास ने ये भी दावा किया कि उन्होंने इजराइल पर 7 हजार रॉकेट्स से हमला किया है. वहीं, इजराइल की सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए. हमास ने चल रहे ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया है. इधर, इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड' शुरू कर दिया है.