menu-icon
India Daily

इजरायल में आतंकी हमला! कई बसों में हुए बम धमाके, कोई हताहत नहीं

Israel Bus Attack: इजराइल के सेंट्रल इलाके में कई बस धमाके हुए. इसे पुलिस ने संदिग्ध आतंकी हमला बताया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना पर सुरक्षा बैठक बुलाई. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Israel Bus Attack

Israel Bus Attack: इजराइल के सेंट्रल इलाके में कई बस धमाके हुए. इसे पुलिस ने संदिग्ध आतंकी हमला बताया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना पर सुरक्षा बैठक बुलाई. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि दो अन्य बसों में भी विस्फोटक मिले, जिन्हें जिसे इनएक्टिव कर दिया गया है. पुलिस ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है.

कहां हुआ हमला: यह घटना तेल अवीव के पास स्थित बाट याम में हुई. पुलिस ने बताया कि सभी बम एक जैसे थे और टाइमर डिवाइस से लैस थे. बम डिस्पोजल स्क्वाड ने पूरे इलाके में बसों और ट्रेनों की जांच की और बाकी के विस्फोटक की तलाश की. पुलिस अधिकारी हैम सरग्रोफ ने बताया कि अभी यह जांच की जा रही है कि ये विस्फोट एक व्यक्ति ने किए या इसमें कई लोग शामिल थे.

होलोन शहर में भी मिला बम:

बाट याम के मेयर त्ज्विका ब्रॉट ने बताया कि किस्मत अच्छी रही कि बसें खाली थीं. इसी वजह से किसी की जान नहीं गई. वहीं, होलोन शहर में भी एक बम मिला, जिसे इनएक्टिव कर दिया गया है.  पुलिस के मुताबिक, ये विस्फोटक वेस्ट बैंक में मिलने वाले बमों जैसे ही हैं. हालांकि, इसके पीछे किसका हाथ है, इस पर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई.

इजरायली बंधकों को लौटाए थे शव:

यह ब्लास्ट ऐसे समय में हुए हैं जब हाल ही में हमास ने गाजा से चार इजराइली बंधकों के शव लौटाए थे. 7 अक्टूबर के हमले के बाद से इजराइल लगातार वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी आतंकियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है. जनवरी 19 से गाजा संघर्षविराम लागू होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजराइल ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस घटना के बाद एक अहम सुरक्षा बैठक करने वाले हैं. उनके कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री को लगातार इस स्थिति की जानकारी दी जा रही है और वह जल्द ही एक सुरक्षा आकलन बैठक करेंगे.