अब घर में घुसकर मारने लगा मोसाद? रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुखिया को ईरान में ही कर दिया ढेर

Israel Mossad Attack In Iran: इजरायल और ईरान के बीच एक बार फिर टेंशन बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान में घुसकर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया को ढेर कर दिया. कहा जा रहा है कि IRGC का मारा गया चीफ जर्मनी हमले की साजिश रचने में शामिल था.

India Daily Live

Israel Mossad Attack In Iran: इजराइल और ईरान टेंशन के बीच बड़ी खबर आई है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि इजराइल अपने ही अंदाज में ईरान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान में घुसकर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के ऑपरेटिव को ढेर कर दिया है. अप्रैल की शुरुआत से बढ़े तनाव के और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, मोसाद का ये कारनामा इस साल का नहीं, बल्कि पिछले साल का है.

हाल ही में इजराइल और ईरान ने एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए थे. हालांकि, ज्यादा तेज हमले ईरान की ओऱ से किए गए थे. हमलों के बाद इजराइल की ओर से दावा किया गया कि ईरानी मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच जंग की कोई खबर नहीं थी, लेकिन अब एक दावे के बाद जंग की आग को फिर से हवा मिलने की आशंका जताई जा रही है.

तेहरान में IRGC के मुखिया को किया ढेर

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने तेहरान में IRGC यानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मेंबर की हत्या कर दी. ईरान इंटरनेशनल न्यूज आउटलेट ने सोमवार को आई एक रिपोर्ट में ये दावा किया है. दावे के मुताबिक, IRGC का मुखिया जर्मनी में यहूदियों पर हमले की साजिश रचने में शामिल पाया गया था. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि मोसाद की ओर से की गई कार्रवाई इस साल की नहीं बल्कि पिछले साल की है. दिसंबर 2023 में तेहरान में गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया गया था. हालांकि, वारदात को कब और कहां अंजाम दिया गया, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही, इजराइल और ईरान की ओर से इस बारे में दावा नहीं किया गया है, न ही कोई बयान जारी किया गया है. 

जर्मनी में यहूदियों पर हमले का क्या था मामला?

जर्मनी में यहूदिया पर जिस हमले का जिक्र किया जा रहा है और जिस हमले की साजिश रचने में मारा गया इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का मुखिया शामिल था, उसमें हमास के 7आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने 14 दिसंबर 2023 को एक बयान जारी किया था. इजराइली PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मोसाद और डेनमार्क की सीक्रेट एजेंसी शिन बेट की पड़ताल के बाद हमास के 7 आतंकियों को दबोचा गया है.

दुश्मनों को तबाड़तोड़ ठिकाने लगा रहा इजराइल

इजराइल की मोसाद पिछले कुछ महीनों में तबाड़तोड़ अपने दुश्मनों को ठिकाने लगा रही है. इजराइल ने पिछले कुछ महीनों में ईरान के कई अधिकारियों और साइंटिस्ट्स को ठिकाने लगाया है. सबसे हालिया हमला 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी एंबेसी पर हुआ था. हालांकि, इजराइल ने इस वारदात को अंजाम देने से इनकार किया था. लेकिन ईरान ने दावा किया था कि ये हमला इजराइल की ओर से ही किया गया है. इसके बाद ईरान ने 14 अप्रैल को इजराइल पर तबाड़तोड़ हमले किए थे.