रिटायर्ड मेजर को इजरायल ने बना दिया सेना का चीफ, नेतन्याहू ने क्यों खेला ऐसा खेल?
इजराइल के प्रधानमंत्री ने शनिवार को रिटायर्ड मेजर जनरल इयाल जमीर को इजराइल रक्षा बलों (IDF) का नया चीफ नियुक्त किया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी की जगह लेंगे.
Eyal Zamir: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को रिटायर्ड मेजर जनरल इयाल जमीर को इजराइल रक्षा बलों (IDF) का नया चीफ नियुक्त किया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी की जगह लेंगे, जिन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले को रोकने में असफल रहने की जिम्मेदारी लेते हुए 21 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने आज शाम मेजर जनरल इयाल जमीर को इजराइल रक्षा बलों (IDF) के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त करने पर सहमति जताई है.'
इयाल जमीर का सैन्य करियर
59 साल के इयाल जमीर 2023 से रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे. इसके पहले वह 2021 तक IDF के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं.
गाजा की सुरक्षा जिम्मेदारी: उन्होंने IDF की दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में गाजा से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व किया.
हमास की सुरंगों पर ऑपरेशन: उनके नेतृत्व में गाजा से इजराइली क्षेत्र में घुसने वाली आतंकी सुरंगों को नष्ट करने के लिए कई अभियानों को अंजाम दिया गया.
इस पद के लिए रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने तीन नामों की सिफारिश की थी:
- मेजर जनरल अमीर बारम (वर्तमान डिप्टी चीफ़ ऑफ स्टाफ)
- मेजर जनरल तामीर यादई
- मेजर जनरल इयाल ज़मीर (अब नियुक्त)
पूर्व प्रमुख हर्जी हलेवी का इस्तीफा
लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने इस्तीफा देते समय कहा था कि वह '7 अक्टूबर की विफलता की जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं, लेकिन महत्वपूर्ण सफलताओं के समय पद छोड़ रहे हैं.' उन्होंने इयाल जमीर को बधाई देते हुए कहा, 'मैं इयाल (जमीर) को कई सालों से जानता हूं, और मुझे यकीन है कि वह IDF को आगे ले जाने में सक्षम होंगे. मैं उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देता हूं.'
हलेवी के इस्तीफे के तुरंत बाद, IDF की दक्षिणी कमान के युद्धकालीन प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने भी 2023 के हमले के कारण इस्तीफा दे दिया था.