इजरायल ने एक बार फिर से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. दक्षिणी लेबनान के कई ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया गया है. इन ठिकानों से इसराइल पर किए गए रॉकेट हमलों के बाद उसने जवाबी कार्रवाई शुरू की है. पिछले साल नवंबर में इसरायल और लेबनान के बीच युद्धविराम हुआ था. लेकिन कुछ समय बाद ही लेबनान में मौजूद कथित ठिकानों की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे गए.
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि हमने लेबनान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने का निर्देश दिया है. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. इससे पहले इसराइली सेना ने कहा था कि उसने लेबनान की ओर से दागे गए तीन रॉकेटों को नाकाम कर दिया. इससे पहले सोमवार को इजरायल ने गाजा, लेबनान और सीरिया पर हवाई हमले किए.
At least one person killed and three wounded in Israeli air strike on village in southern Lebanon, local media report heaviest exchange of fire since ceasefire pic.twitter.com/lKpB6Mwbyt
— TRT World Now (@TRTWorldNow) March 22, 2025
इस हमले में एक बच्चा के साथ 10 लोग मारे गए. इजरायली सेना का कहना है कि जिन इलाकों में हमला किया गया वहां आतंकवादी साजिश रच रहे थे. इजराइल ने पिछले दो हफ्ते में गाजा में प्रवेश करने वाले सभी खाद्य, दवा, ईंधन और अन्य आपूर्ति को रोक दिया.
लेबनान ने दागे रॉकेट
इजरायल के हवाई हमलों का जवाब देते हुए लेबनान ने भी इजरायल के मेतुला शहर में हवाई हमले किए. इज़रायल ने दावा किया कि उसने सीमा पार से दागे गए रॉकेटों को रोक दिया. इज़रायली सेना के अनुसार, लेबनानी क्षेत्र से तीन रॉकेट छोड़े गए थे. हालांकि इजरायल का कहना है कि उसने लेबनान द्वारा दागे गए तीनों राकेटों को नाकाम कर दिया. किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. इन हवाई हमलों को लेकर इजरायल ने लेबनान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.