menu-icon
India Daily

इजरायल ने गाजा में लॉन्च किया ग्राउंड ऑपरेशन, एक दिन पहले किया था एयरस्ट्राइक

इजरायल द्वारा रात भर और मंगलवार को हवाई हमले किए जाने के बाद से रॉकेट फायर या अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादी हमलों की कोई रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे जनवरी में हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त हो गया. इजरायली बमबारी बुधवार को भी जारी रही, हालांकि इसकी तीव्रता कम थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Israel
Courtesy: Social Media

इजराइल ने गाजा में जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. एक दिन पहले गाजा पर इजरायली वायु सेना ने बड़ा एयरस्ट्राइक किया.  इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा, पिछले दिनों आईडीएफ सैनिकों ने सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करने और उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बीच आंशिक बफर बनाने के लिए मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी गतिविधियों को लक्षित करना शुरू कर दिया. इजरायली सैनिकों ने नेत्ज़ारिम कॉरिडोर के केंद्र तक अपना नियंत्रण बढ़ाया.

इसके साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि गोलानी ब्रिगेड दक्षिणी कमान क्षेत्र में तैनात रहेगी और गाजा पट्टी में ऑपरेशन के लिए तैयार रहेगी. आईडीएफ ने कहा कि इजरायल राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए आईडीएफ गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखेगी.

इससे पहले बुधवार को इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने एक वीडियो बयान में गाजावासियों को "अंतिम चेतावनी" देते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सलाह का पालन करना चाहिए और इजरायली बंधकों को वापस करना चाहिए तथा हमास को सत्ता से हटाना चाहिए.

इजरायली हवाई हमले

इजरायल द्वारा रात भर और मंगलवार को हवाई हमले किए जाने के बाद से रॉकेट फायर या अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादी हमलों की कोई रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे जनवरी में हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त हो गया. इजरायली बमबारी बुधवार को भी जारी रही, हालांकि इसकी तीव्रता कम थी. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार सुबह इजरायल द्वारा किए गए हमलों के बाद से अब तक कम से कम 436 लोग मारे गए हैं, जिनमें 183 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि 678 अन्य लोग घायल हुए हैं.