menu-icon
India Daily

क्या इजराइल भारत के साथ है? कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान में दिखाया; जानिए राजदूत की सफाई

Israel India Relationship: इजरायल इन दिनों 7 मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है. पिछले दिनों PM बेंजामिन नेतन्याहू ने एक नक्शा दिखाया. इसमें भारत को 'आशीर्वाद' के रूप में दिखाया गया. हालांकि, इजरायली सरकार की वेबसाइट में एक नक्शा दिखाया गया जिसमें भारत के हिस्से को पाकिस्तान में दिखा दिया गया था. हालांकि, अब इस मामले में राजदूत की सफाई आई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel India Relationship
Courtesy: India Daily Live

Israel India Relationship: इजरायल इन दिनों हिजबुल्ला, हमास के साथ ही 7 अलग-अलग मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है. इस माहौल में भी भारत और उसकी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. हालांकि, इस बीच इजरायल की सरकारी वेबसाइट में आए एक नक्शे कारण विवाद पैदा हो गया. भारतीय यूजर ने इसपर गहरी आपत्ति जताई. इसके बाद इजरायल ने वेबसाइट से वो नक्शा हटा दिया और राजदूत ने इस पूरे मामले में सफाई भी दी है. आइये जानें क्या था पूरा मामला?

इजराइल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से भारत का एक गलत नक्शा हटा दिया है. इसमें जम्मू और कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान में दिखाया गया था. इजराइल के भारत में राजदूत रेउवेन अजार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वेबसाइट संपादक की गलती थी और नक्शा तुरंत हटा दिया गया.

सोशल मीडिया पर हुआ विरोध

यह मुद्दा सबसे पहले एक X यूजर ने उठाया था. उसने लिखा भारत इजराइल के साथ खड़ा है, लेकिन क्या इजराइल भारत के साथ खड़ा है? इजराइल की आधिकारिक वेबसाइट पर भारत का नक्शा देखें (विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर पर ध्यान दें). इस पर राजदूत की प्रतिक्रिया सामने आई. रेउवेन अजार ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि यह वेबसाइट संपादक की गलती थी. धन्यवाद, इसे हटा लिया गया है.

मध्य पूर्व में इजराइल का संघर्ष

यह घटना उस समय सामने आई है जब इजराइल मध्य पूर्व में कई मोर्चों पर युद्ध का सामना कर रहा है. पिछले सप्ताह हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद से यह संकट बढ़ा है. अब तक 1,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं. क्योंकि इजराइल ने अपने हमले का केंद्र गाजा से लेबनान की ओर स्थानांतरित कर दिया है. 

नेतन्याहू का संयुक्त राष्ट्र में भाषण

हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण के दौरान नेतन्याहू ने दो नक्शे प्रदर्शित किए. एक नक्शे में उन्होंने कुछ देशों को 'अभिशाप' और दूसरे नक्शे में 'आशीर्वाद' के रूप में दिखाया. ईरान, इराक, सीरिया और यमन को काले रंग में 'अभिशाप' के रूप में दिखाया गया था. वहीं, दूसरे नक्शे में मिस्र, सूडान, सऊदी अरब और भारत को हरे रंग में 'आशीर्वाद' के रूप में दर्शाया गया.