menu-icon
India Daily

सीरिया में इजरायल ने मचाई तबाही, तानाशाह असद के हथियारों के जखीरे पर की ताबड़तोड़ बमबारी, Video में देखें भयानक नजारा

IDF strikes on a Assad weapons warehouse Watch Video: सीरियाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजरायली लड़ाकू विमानों ने राजधानी दमिश्क सहित पूरे देश में दर्जनों हमले किए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Israel IDF strikes on Syria  Bashar Al Assad
Courtesy: Social Media

IDF strikes on a Assad weapons warehouse Watch Video: सीरिया में तख्तापलट के बाद वहां के हालातों पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के दमिश्क छोड़ रूस में राजनीतिक शरण लेने के बाद से सीरिया की जनता में खुशी का माहौल है. सीरिया में हो रहे डेवलेपमेट का सबसे ज्यादा फायदा इजरायल को हो रहा है. उसने बफर जोन पर कब्जा कर लिया है. बीती रात इजरायल ने सीरिया के कई इलाकों पर बमबारी भी की. इजरायल डिफेंस फोर्स ने स्ट्राइक करके बशर अल-असद के हथियारों वाले वेयरहाउस को निशाना बनाया है.

इजरायल द्वारा सीरिया पर कई गई बमबारी का वीडियो भी सामने आया है. वीडीयो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रात में IDF ने बमबारी करके सैन्य ठिकानों को तबाह किया. 

Video में देखें कैसे इजरायल ने तबाह किया सीरिया के हथियारों का जखीरा

सीरियन मीडिया की मानें तो इजरायल ने सीरिया पर दर्जनों स्ट्राइक की. इनमें राजधानी दमिश्क भी शामिल थी. यूके बेस्ड सीरियाई मानवाधिकार ने कहा कि इजरायल ने सीरिया की मिलिट्री टारगेट पर 100 से ज्यादा स्ट्राइक की . लोकल मीडिया के अनुसार इन स्ट्राइक में कैमिकल वेपन के अड्डे को भी निशाना बनाया गया है. 

इजारयल का कहना है कि बशर अल-असद का शासन खत्म होने के बाद वहां के सैन्य ठिकानों पर चरमपंथियों का कब्जा हो सकता है.  इडजरायल का कहना है कवह इसलिए हथियारों को खात्मा कर रहा है ताकि हथियार चरमपंथियों के हाथ में न जा पाएं. 

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के पतने के मुद्दे पर चर्चा हुई. यूएन की ओर से कहा गया कि वह इस पर नजर बनाए हुए हैं. आने वाले समय में वह इस पर बयान जारी करेगा. 

संयुक्त राष्ट्र की निगरानी संस्था ने सीरिया में अधिकारियों से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कैमिकल हथियार सुरक्षित हों. उनके साथ छेड़छाड़ न की जाए. 

संयुक्त राष्ट्र की रासायनिक निगरानी संस्था, रासायनिक हथियार निषेध संगठन के अनुसार, रासायनिक हथियार एक ऐसा रसायन है जिसका उपयोग उसके विषैले गुणों के माध्यम से जानबूझकर मौत या नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है.