IDF strikes on a Assad weapons warehouse Watch Video: सीरिया में तख्तापलट के बाद वहां के हालातों पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के दमिश्क छोड़ रूस में राजनीतिक शरण लेने के बाद से सीरिया की जनता में खुशी का माहौल है. सीरिया में हो रहे डेवलेपमेट का सबसे ज्यादा फायदा इजरायल को हो रहा है. उसने बफर जोन पर कब्जा कर लिया है. बीती रात इजरायल ने सीरिया के कई इलाकों पर बमबारी भी की. इजरायल डिफेंस फोर्स ने स्ट्राइक करके बशर अल-असद के हथियारों वाले वेयरहाउस को निशाना बनाया है.
इजरायल द्वारा सीरिया पर कई गई बमबारी का वीडियो भी सामने आया है. वीडीयो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रात में IDF ने बमबारी करके सैन्य ठिकानों को तबाह किया.
सीरियन मीडिया की मानें तो इजरायल ने सीरिया पर दर्जनों स्ट्राइक की. इनमें राजधानी दमिश्क भी शामिल थी. यूके बेस्ड सीरियाई मानवाधिकार ने कहा कि इजरायल ने सीरिया की मिलिट्री टारगेट पर 100 से ज्यादा स्ट्राइक की . लोकल मीडिया के अनुसार इन स्ट्राइक में कैमिकल वेपन के अड्डे को भी निशाना बनाया गया है.
UNBELIEVABLE FOOTAGE🚨
— Open Source Intel (@Osint613) December 10, 2024
Insane footage of IDF strikes on a Assad weapons warehouse last night. pic.twitter.com/I0iaoffos4
इजारयल का कहना है कि बशर अल-असद का शासन खत्म होने के बाद वहां के सैन्य ठिकानों पर चरमपंथियों का कब्जा हो सकता है. इडजरायल का कहना है कवह इसलिए हथियारों को खात्मा कर रहा है ताकि हथियार चरमपंथियों के हाथ में न जा पाएं.
सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के पतने के मुद्दे पर चर्चा हुई. यूएन की ओर से कहा गया कि वह इस पर नजर बनाए हुए हैं. आने वाले समय में वह इस पर बयान जारी करेगा.
WATCH⚡️
— Open Source Intel (@Osint613) December 10, 2024
Columns of Assad’s tanks abandoned pic.twitter.com/0Kyf5O1F6w
संयुक्त राष्ट्र की निगरानी संस्था ने सीरिया में अधिकारियों से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कैमिकल हथियार सुरक्षित हों. उनके साथ छेड़छाड़ न की जाए.
संयुक्त राष्ट्र की रासायनिक निगरानी संस्था, रासायनिक हथियार निषेध संगठन के अनुसार, रासायनिक हथियार एक ऐसा रसायन है जिसका उपयोग उसके विषैले गुणों के माध्यम से जानबूझकर मौत या नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है.