Israel Hezbollah War: IDF ने तबाह की हिज्बुल्लाह की अंडरग्राउंड सुरंगें, इजरायल पर हमले के लिए छिपे थे खूंखार आतंकी
माना जाता है कि इस सुरंग का निर्माण बड़े पैमाने पर हमले करने के इरादे से किया गया था. फिलहाल, आईडीएफ ने इस पूरी सुरंग को ध्वस्त कर दिया है.
Israel Hezbollah War: इजरायल और लेबनान के बीच लगातार हमला जारी है. इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि हाल ही में दक्षिणी लेबनान में अभियान के दौरान लड़ाकू इंजीनियरों द्वारा दो हिजबुल्लाह सुरंगों को ध्वस्त कर दिया गया. आईडीएफ ने बताया कि, इन जगहों का पता कार्मेली ब्रिगेड के रिजर्व सैनिकों ने लगाया था. वहीं, इनमें से एक सुरंग, जो अंडरग्राउंड सेंटर के रूप में काम करती थी, लेबनानी गांव से दर्जनों मीटर नीचे मौजूद थी.द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ का कहना है कि इस जगह पर हिजबुल्लाह के कई आतंकवादी छिपे हुए थे, जिन्हें मार दिया गया है. इजरायली सेना के अनुसार, इजरायली बार्डर के नजदीक सैनिकों को एक अन्य सुरंग मिली थी, जो हिजबुल्लाह के स्पेशल रदवान फोर्स के लिए हथियार डिपो के तौर पर काम करती थी. वहीं, इसका इस्तेमाल इजरायल पर योजनाबद्ध तरीके से अटैक करने में इस्तेमाल किया जाता था.
इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हिजबुल्लाह की 2 सुरंगों की नेस्तानाबूत
आईडीएफ का कहना है कि फिलहाल, दोनों सुरंगों को ध्वस्त कर दिया गया है. इसके अलावा, सेना का कहना है कि रिजर्व बलों ने दक्षिणी लेबनान में अपने अभियान के दौरान हिजबुल्लाह के दर्जनों हथियार और गोला -बारूद जब्त कर लिए गए हैं, जिनमें एंटी टैंक मिसाइलों, लांचरों, ग्रेनेड और असॉल्ट राइफलों से भरे 11 ट्रक भी शामिल हैं.
IDF लगातार साउथ लेबनान में चला रही सर्च ऑपरेशन
इसके अलावा आईडीएफ ने कहा कि इजरायली सेनाएं जमीन और नीचे लगातार अपना सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. जोकि कई हथियारों का पता लगाती हैं. इसके बाद इजरायली एयरफोर्स निशाना बनाकर हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर खत्म करती हैं. हालांकि, अब तक सेना ने सैंकड़ों हथियार जब्त कर नष्ट किए जा चुके हैं. आईडीएफ का कहना है कि किसी भी अन्य देश की तरह, हम इज़राइल की सीमा पर हिजबुल्लाह के खतरे को खत्म करने के लिए दक्षिणी लेबनान में काम करना जारी रखेंगे.