इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग की जद में अब लेबनान भी है. ऐसा लग रहा है कि मध्य पूर्वी देश, एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे. सारे इस्लामिक देश मिलकर, इजरायल को सबक सिखाने वाले हैं. लेबनान की ओर से हिजबुल्लाह ने इजरायल पर इतने रॉकेट दागे हैं कि इजरायली डिफेंस फोर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यह-सब इजरायल के खिलाफ इसलिए हुआ है क्योंकि उन्होंने तेहरान में घुसकर इस्माइल हानिया को मार डाला है. इजरायल, हमास की टॉप लीडरशिप को खत्म कर चुका है.
इडरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि केवल 5 रॉकेटों का झुंड इजरायल में दाखिल हुआ. इजरायली डिफेंस सिस्टम ने सारे रॉकेट्स को ध्वस्त कर दिया. हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. वेस्टर्न गलील में हुए इस हमले में इजरायल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. तेहरान में हुए हमले के 48 घंटे बीत गए हैं और हमास और हिजबुल्लाह मिलकर इजरायल का बाल भी बांका नहीं कर पाए हैं.
हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उन्होंने इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं. हिजबुल्लाह ने दक्षिणी हिस्से के मेतजुबा इलाके में हमला बोला है. लेबनान के गांव चाम्मा में हुए हमले का हिजबुल्लाह ने बदला लिया है. इजरायली सेना ने इस हमले के जवाब में दक्षिणी लेबनान के शहर येटर के रॉकेट लॉन्चर को ही तबाह कर दिया है.
हिजबुल्लाह के सारे रॉकेट हवा में मार गिराए गए, जो बचे थे, वे खाली जमीन पर गिरे, जहां कोई भी नहीं था. इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा है कि दक्षिणी लेबनान के रमीश और रामयेह के पास के इलाकों में भी बमबारी की. इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा है कि गलील में स्थानीय समय के मुताबिक 9 बजकर 44 मिनट पर हमले हुए. कुछ हमलों को वहीं खत्म कर दिया गया, कुछ खाली जमीन में गिरे, जिनकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.
इजरायली डिफेंस पोर्स का एक लड़ाकू विमान तेजी से लेबनान की ओर उड़ा और याटर इलाके में जमकर बम बरसाए. इजरायल ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया और टॉप हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को मार दिया है. हिजबुल्लाह के आतंकी अब बौखलाए हुए हैं. गोलान हाइट्स पर हुए हमले में 12 बच्चे मारे गए थे, जिसकी वजह से हिजबुल्लाह के लड़ाके बदला लेना चाहते हैं.
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बुधवार को दावा किया कि मोहम्मद देफ के बारे में इजरायल में बाद में खुलासा किया. हिजबुल्लाह और हमास अब नेतृत्व विहीन हो गया है, जिसे इजरायल कभी भी खत्म कर सकता है. ऐसा लग रहा है कि अब लेबनान का अंजाम भी गाजा की तरह होने वाला है. इजरायल अपने दुश्मनों को घर में घुसकर खत्म करता है. लेबनान ये समझ नहीं पा रहा है कि हिजबुल्लाह को शरण देने का नतीजा क्या होने वाला है.