menu-icon
India Daily

7 दिनों में हिजबुल्लाह के 7 सीनियर कमांडर ढेर, नसरल्लाह की मौत के बाद भी 'तबाही' मचा रहा इजराइल

Israel Hezbollah Attack Updates: हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद भी इजराइल का कहर नहीं थम रहा है. इजराइल की ओर से नसरल्लाह की हत्या के बाद भी लेबनान पर हमला जारी है. रविवार को अलग-अलग हुए हमलों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में इजराइल की ओर से किए गए हमलों में हिजबुल्लाह के 7 सीनियर कमांडर मारे गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
israel hezbollah attack
Courtesy: pinterest

Israel Hezbollah Attack Updates: इजराइल ने रविवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी, जिसमें एक दिन में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए. मिडिल ईस्ट में भीषण संघर्ष की संभावनाओं के बीच इजराइली सेना ने हमास, हिजबुल्लाह के बाद यमन में हूथी ठिकानों पर बमबारी कर एक और मोर्चा खोल दिया. 

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को इजरायल के हमले में 105 लोग मारे गए और 359 घायल हुए. ये हमला इजरायल की ओर से लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के दो दिन बाद हुआ है, जो गाजा में हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए देश के साथ सीमा पार गोलीबारी कर रहा है.

लेबनान-इज़राइल युद्ध पर लेटेस्ट अपडेट्स...

  • लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को मुख्य दक्षिणी शहर सिडोन के पास घातक हवाई हमले हुए. पूर्व, दक्षिण और बेरूत के आसपास दर्जनों लोग मारे गए. फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि लेबनान में एक दूसरे फ्रांसीसी नागरिक की भी मौत हो गई.
  • सोमवार को प्रत्यक्षदर्शियों ने विदेशी समाचार एजेंसियों को बताया कि पिछले साल गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार इजराइल ने मध्य बेरूत पर हमला किया. हवाई हमला एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर हुआ.  वीडियो में इमारत के नीचे एंबुलेंस और भीड़ जमा दिखाई दे रही थी, जहां हमला एक अपार्टमेंट को निशाना बनाकर किया गया था. इजराइल, दक्षिणी बेरूत को निशाना बना रहा था जहां लेबनानी आतंकवादी समूह की मजबूत उपस्थिति है.

रविवार को हिजबुल्लाह के केंद्रीय परिषद के डिप्टी चीफ को मार गिराया

  • रविवार को इजरायल ने आतंकवादी समूह की केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया. हिजबुल्लाह ने उसकी मौत की पुष्टि की. वो एक सप्ताह में मरने वाला 7वां सीनियर हिजबुल्लाह नेता था. समूह ने यह भी कहा कि शुक्रवार को हुए हमले में एक अन्य वरिष्ठ कमांडर अली कराकी की भी मौत हो गई जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई.
  • इस बीच, लेबनानी मीडिया ने मिडिल ईस्ट और वेस्ट बेका में भी दर्जनों हमलों की सूचना दी. लेबनानी मीडिया ने दावा किया कि इज़राइल ने उन इमारतों को निशाना बनाया जहां नागरिक रह रहे थे. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण में दो दिनों में कम से कम 14 डॉक्टर मारे गए.
  • पिछले हफ़्ते हिज़्बुल्लाह ने इज़रायली शत्रुता के जवाब में अपने हमलों में काफ़ी वृद्धि की है. इन हमलों में कई लोग घायल हुए और भयानक नुकसान हुआ. हालांकि, अधिकांश हमलों को इज़रायली रक्षा प्रणालियों ने रोक दिया.
  • इज़रायली सेना ने रविवार को कहा कि उसके दर्जनों विमानों ने यमन में हौथी ठिकानों पर हमला किया, जो हाल ही में हुए हमले का जवाब था. उन्होंने यमन के होदेदा में बिजली प्लांट्स और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं पर हमला किया.

नेतन्याहू के पहुंचने से पहले हौथियों ने गुरियन एयरपोर्ट पर दागी मिसाइलें

  • उधर, हौथियों ने शनिवार को बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था, जब इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां पहुंच रहे थे.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे. उन्होंने मध्य पूर्व में व्यापक युद्ध के खिलाफ चेतावनी दी.
  • व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों ने हिजबुल्लाह के कमांड ढांचे को खत्म कर दिया हैय हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि समूह इसे फिर से बनाने के लिए तेजी से काम करेगा. नसरल्लाह की मौत पर उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग उसके बिना सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि समूह के लिए नेतृत्व की कमी को भरना मुश्किल होगा.
  • चल रहे युद्ध ने लेबनान में मानवीय संकट को जन्म दिया है. युद्ध के दो सप्ताह से भी कम समय में देश में 1,030 लोग मारे गए हैं, जिनमें 156 महिलाएं और 87 बच्चे शामिल हैं. लाखों लोग अपने घर खो चुके हैं. स्थानीय सरकार का कहना है कि ढाई लाख लोग आश्रय गृहों में हैं और लगभग चार गुना लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं.
  • मध्य पूर्व में युद्ध पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था जब हमास ने इजरायल पर हमला किया और 1,205 लोगों को मार डाला, जिनमें से ज़्यादातर नागरिक थे. उन्होंने 251 लोगों को बंधक भी बनाया. हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा में 41,595 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर नागरिक हैं.