menu-icon
India Daily

लेबनान में इजराइल का कहर जारी; हिजबुल्लाह के 35 से अधिक लड़ाकों को किया ढेर, 150 से ज्यादा घायल

Israel Hezbollah Conflict: मिडिल ईस्ट संकट गहराता जा रहा है. लेबनान में इजराइली सेना का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 35 से अधिक लड़ाकों को शुक्रवार को ढेर कर दिया. इस कार्रवाई में हिजबुल्लाह के 150 से अधिक लड़ाके घायल भी हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hezbollah Conflict
Courtesy: aljazeera

Israel Hezbollah Conflict: लेबनान में इजराइल का कहर जारी है. ताजा हमले में इजराइली सेना ने शुक्रवार को हिजबुल्लाह के 35 से अधिक लड़ाकों को मार गिराया, जबकि इस हमले में 150 से अधिक घायल हो गए. इजरायल सेना का साउथ लेबनान में जमीनी कार्रवाई जारी है. 

इजराइली सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने शुक्रवार को वेस्ट बैंक में हमास नेटवर्क के चीफ को मार गिराया है. दावा किया गया कि वेस्ट बैंक में किए गए हमले में 18 लोगों की मौत हुई है.

लेबनान को सीरिया से जोड़ने वाले मेन हाइवे को काटा

लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी का कहना है कि एक इज़रायली हवाई हमले ने लेबनान को सीरिया से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग को काट दिया है. एजेंसी ने शुक्रवार के हवाई हमले के बारे में और कोई डिटेल नहीं दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, मस्ना सीमा क्रॉसिंग के पास एक सड़क बंद हो गई, जहां से पिछले दो हफ्तों में लेबनान में युद्ध से भाग रहे हजारों लोग सीरिया में प्रवेश कर चुके हैं. युद्ध की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब इस प्रमुख सीमा पार को काट दिया गया है.

हिजबुल्लाह से घनिष्ठ संबंध रखने वाले एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि हमलों ने एक खाली की गई इमारत को निशाना बनाया, जिसमें पहले समूह का मीडिया संबंध कार्यालय और हवाई अड्डे के निकट एक गोदाम था. इज़राइल ने लेबनानी निवासियों को 20 से अधिक गांवों और नबातियेह शहर को खाली करने का निर्देश दिया. इजराइली सेना की ओर से कहा गया कि अपनी सुरक्षा के लिए, आपको तुरंत अपने घरों को खाली करना चाहिए और अवली नदी के उत्तर की ओर जाना चाहिए.

इज़रायली सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने लेबनान के बेरूत में हिज़्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया, जबकि सैनिक सीमा के पास आतंकवादियों से लड़ रहे थे और युद्धक विमानों ने पूरे देश में उनके गढ़ों पर हवाई हमले किए. इस सप्ताह की शुरुआत में, इज़रायल ने घोषणा की कि उसके सैनिकों ने देश भर में कई दिनों तक गहन गोलाबारी के बाद दक्षिणी लेबनान के कुछ क्षेत्रों में ज़मीनी कार्रवाई शुरू की है. 

लेबनान में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बमबारी ने 1,000 से अधिक व्यक्तियों की जान ले ली है और पहले से ही आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहे देश में सैकड़ों हज़ारों लोगों को विस्थापित कर दिया है. इज़रायल, जो हमास की ओर से 7 अक्टूबर के हमले के बाद से गाजा में युद्ध कर रहा है, ने कहा कि उसने अपना ध्यान अपनी उत्तरी सीमा को सुरक्षित करने और पिछले साल हिज़्बुल्लाह के हमलों से विस्थापित हुए 60,000 से अधिक लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर केंद्रित कर दिया है.

गाजा की स्थिति के बारे में, इजरायली सेना ने बताया कि तीन महीने पहले किए गए हवाई हमले में तीन उच्च पदस्थ हमास नेताओं की मौत हो गई, जिनमें राहवी मुश्तहा भी शामिल है, जो युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र में उग्रवादी आंदोलन की सरकार का नेतृत्व कर रहा था.