Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बीते लंबे समय से जंग जारी है. इस जंग को रोकने और शांति की अपील सभी देश कर रहे हैं. सभी देश एकस्वर में ये कह रहे हैं कि युद्ध को रोका जाए और शांति की बहाली हो. इस बीच खबर आई है कि संघर्ष विराम को लेकर सऊदी अरब के रक्षामंत्री खालिद बिन सलमान सोमवार को अमेरिका की यात्रा पर रवाना होंगे. खालिद बिन सलमान इस दौरान बाइडन प्रशासन से बातचीत करेगी.
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा कि इजरायल के कोई भी जमीनी ऑपरेशन नागरिकों के जीवन के लिए खतरा पैदा करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, बिन सलमान व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलविन और डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन के साथ कई सीनेटरों से मुलाकात करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते के प्रांरभ में बाइडन और सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान यूएस-ब्रोकेड वार्ता को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. यह वार्ता अमेरिका की ओर से इजरायल और सऊदी के संबंधों को सामान्य बनाने के लिए चल रही थी. इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन ने कहा कि हमारी सेना ने गाजा में दूसरे चरण का युद्ध प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल यह लड़ाई अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है.
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग बीते तीन हफ्तों से जारी है. 7 अक्टूबर से शुरू हुआ यह युद्ध कब रुकेगा किसी को नहीं पता. इस वॉर में अब तक हजारों लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को भयानक हमला किया था. उसके बाद से इजरायल जवाबी कार्रवाई कर रहा है. गाजा में अब तक 7700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा में लंबी चलेगी जंग, नेतन्याहू ने कहा- ऑपरेशन का दूसरा फेज शुरू