menu-icon
India Daily

'तुम तो बहुत सुंदर हो, ये लड़कियां प्रेग्नेंट हो सकती हैं...', कैद में मौजूद लड़कियों से बोले हमास आतंकी

हमास के आतंकियों की महिलाओं के साथ बदसलूकी का ये पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मौके आए हैं, जब महिलाओं के साथ आतंकियों ने बर्बरता की सारी हदें पार की हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hamas
Courtesy: Social Media

इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. हमास के आतंकियों ने महिलाओं के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं. इजराइल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इजराइली सेना की 7 महिला जवान हमास के कब्जे में नजर आ रही हैं. 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल में घुसपैठ की थी, उसी दौरान का ये वीडियो है. 

वायरल वीडियो में हमास के आतंकी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने महिला सैनिकों को करीब 230 दिनों तक बंधक बनाए रखा. इजराइल ने 3 मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें हमास के आतंकी बर्बरता दिखाते नजर आ रहे हैं.

5 महिला सैनिकों को नहल-ओज बेस से बंधक बनाया गया था. दिल दहलाने वाले इस फुटेज को बॉडी कैमरों के जरिए रिकॉर्ड किया गया है. टाइम्स ऑफ इज़राइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिरी अल्बाग, करीना एरिएव, अगम बर्जर, डेनिएला गिल्बोआ और नामा लेवी नाम की महिला सैनिकों को हमास ने बंधक बनाया था. 

वायरल वीडियो में क्या कर रहे हमास के लड़ाके?
हमास के लड़ाके वायरल वीडियो में लड़कियों को घेरकर खड़े हैं. कुछ पजामा में हैं, कुछ दीवारों पर महिलाओं को घेरकर खड़े हैं. इन आतंकियों में से एक कहता है, 'ये लड़कियां हैं, महिलाएं हैं जो गर्भवती हो सकती हैं. ये जियोनिस्ट हैं. तुम बेहद खूबसूरत हो.' 

'...तुम्हारी वजह से मारे गए हमारे भाई'
हमास के आतंकियों की बर्बरता साफ नजर आ रही है. उन्हें शारीरिक तौर पर भी छेड़ा जा रहा है. बंधकों में एस लड़की कहती नजर आ रही है कि मेरे कुछ सहयोगी फिलिस्तीन में हैं. हमास के आतंकी लड़कियों से कहते हैं, 'हमारे भाई तुम्हारी वजह से मारे गए हैं.'

वीडियो पर घिरे बेंजामिन नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू इस वायरल वीडियो पर बुरी तरह घिर गए हैं. विपक्षी दल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं 229 दिनों तक लगातार महिलाओं ने ये त्रासदी झेली है. यह अभी तक का सबसे दिल दहलाने वाला वीडियो है. हमास के आतंकियों की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.