menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: गाजा में लंबी चलेगी जंग, नेतन्याहू ने कहा- ऑपरेशन का दूसरा फेज शुरू

Israel Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि गाजा में जंग अभी जारी रहेगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल ने युद्ध का दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया है. इजरायल ने यहां अपने हवाई हमलों को और बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: गाजा में लंबी चलेगी जंग, नेतन्याहू ने  कहा- ऑपरेशन का दूसरा फेज शुरू

Israel Hamas War: हमास से जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि गाजा में जंग अभी जारी रहेगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल ने युद्ध का दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया है. इजरायल ने यहां अपने हवाई हमलों को और बढ़ा दिया है. पीएम ने बताया कि हमारे सैनिकों ने हमास के आतंकियों के खिलाफ जमीनी ऑपरेशन तेज कर दिये हैं.

 

हमास के खात्मे तक नहीं रुकेंगे


पीएम बेंजामिन ने कहा कि हमने शुरूआत में ही कहा था कि हम हमास को खत्म करने तक नहीं रुकेंगे, हम उसे पूरी तरह से खत्म करने के बाद ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि युद्ध की शुरुआत हो चुकी है. यह जंग लंबी चलने वाली है. उन्होंने कहा कि इस जंग में हम मजबूती के साथ खड़े रहेंगे और दुश्मन को नेस्तानाबूद करेंगे.

gaza (9)-2
 

बंधकों की वापसी के हो रहे हरसंभव प्रयास 

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री ने दूसरी बार गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह और उनकी सरकार बंधकों की घर वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. पीएम नेतन्याहू ने वादा करते हुए कहा कि वह सभी बंधकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उनके सात गईं उनकी पत्नी ने बंधकों के परिजनों को अपने गले लगाया. हमास ने गाजा में 220 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखा है.

तीन हफ्तों से जारी है जंग 

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग बीते तीन हफ्तों से जारी है. 7 अक्टूबर से शुरू हुआ यह युद्ध कब रुकेगा किसी को नहीं पता. इस वॉर में अब तक हजारों लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर  को भयानक हमला किया था. उसके बाद से इजरायल जवाबी कार्रवाई कर रहा है. गाजा में अब तक 7700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.  

 

 

यह भी पढ़ेंः कजाकिस्तान में खदान में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत, 18 लापता