Israel Hamas war Latest Update: इजराइल और हमास के बीच गाजा में करीब दो महीने से युद्ध जारी है. हमास ने पहले हमला करके इजराइल के 1200 लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद से इजराइल लगातार गाजा में हमास पर हमला कर रहा है. इजराइल के हमलों में अभी तक हमास और फिलिस्तीन के 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. 48 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसे में अब इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी है कि वह हथियार डालकर सरेंडर कर दे, वरना अंजाम और भी भयानक हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास से हथियार छोड़ने और गाजा में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है. इजराइल का दावा है कि गिरफ्तार किए गए हमास के लड़ाकों से मिली जानकारी के बाद आतंकी समूह को खत्म करने के लिए पूरी रणनीति तैयार है. हालांकि नेतन्याहू की यह टिप्पणी तब आई है जब इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के दो महीने से ज्यादा समय हो चुका है.
नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि युद्ध अभी भी जारी है. और ये हमास के अंत की शुरुआत है. मैं हमास के आतंकवादियों से कहता हूं कि यह खत्म हो गया है. गाजा पट्टी में हमास के प्रमुख अब आत्मसमर्पण करो. हालांकि, कोई नरमी नहीं दिखाते हुए हमास ने रविवार को इजराइल को चेतावनी दी कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक कोई भी बंधक क्षेत्र से जीवित नहीं निकलेगा.
हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक टीवी शो में कहा कि न तो फासीवादी दुश्मन और उसका अहंकारी नेतृत्व... और न ही उसके समर्थक... बिना किसी आदान-प्रदान, बातचीत और प्रतिरोध की मांगों को पूरा किए अपने कैदियों को जिंदा ले जा सकते हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर से गाजा में इजराइली हमलों में 17,100 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 48,780 घायल हुए हैं. इसके अलावा युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल में करीब 1,200 लोग मारे गए हैं.