menu-icon
India Daily

Israel-Hamas war: लेबनान में इजरायल के ड्रोन हमले में मारा गया हमास का एक और खूंखार कमांडर, IDF ने 'घर वापसी' से पहले बनाया निशाना

यह घटना उस बढ़ते तनाव का हिस्सा है जो पिछले कुछ समय से इजरायल और हमास के बीच बढ़ रहा है. इजरायली ड्रोन हमले आमतौर पर सैन्य उद्देश्यों के लिए होते हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य आतंकवादी गतिविधियों को रोकना और आतंकवादी नेताओं को निशाना बनाना होता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इजरायली ड्रोन हमले में हमास के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की मौत
Courtesy: X@TRTWorldNow

Israel-Hamas war:  इजरायल ने अब हमास कमांडर मुहम्मद शाहीन को मार गिराया है. दरअसल, लेबनानी मीडिया ने सोमवार को बताया कि दक्षिणी लेबनान के सिडोन में एक गाड़ी पर इजरायल द्वारा किए गए ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटनास्थल से मिली फुटेज में एक जलती हुई कार और घबराई हुई भीड़ दिखाई दे रही है. हिजबुल्लाह से जुड़े आउटलेट अल-अखबार ने एक व्यक्ति की मौत की सूचना दी, जबकि सऊदी आउटलेट अल-हदथ ने दावा किया कि लक्ष्य वरिष्ठ हमास कमांडर मुहम्मद शाहीन था.

हिजबुल्लाह से जुड़ी एजेंसी अल-मायादीन ने बताया, "इजरायली हमले में सिडोन के उत्तरी प्रवेश द्वार पर एक वाहन को निशाना बनाया गया. शुरुआती रिपोर्टों में एक व्यक्ति के हताहत होने की बात कही गई है. लेबनानी सेना ने इलाके को सील कर दिया है. हालांकि, बाद में इजरायली अधिकारियों ने कहा कि निशाना हमास का एक वरिष्ठ कमांडर था, लेकिन उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी.

भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गवाही बीच में ही रोकी

इस बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गवाही बीच में ही रोक दी , जब उन्हें एक लिफाफा मिला और उन्होंने जजों से कहा, "मुझे जाना है. सत्र रोक दिया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना हमले से संबंधित थी या नहीं. नेतन्याहू ने पहले रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ से बात करने के लिए एक संक्षिप्त अवकाश का अनुरोध किया था.

इज़रायली वायु सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में रविवार को लेबनान की बेका घाटी में हिज़्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला किया. यह हमला हिज़्बुल्लाह के महासचिव नईम कासिम के टेलीविज़न भाषण के साथ हुआ.

इजरायल और लेबनान के बीच समझ का उल्लंघन

आईडीएफ ने कहा कि हमले खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए थे और हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉकेट लांचर और हथियार स्थलों को निशाना बनाया गया था. सेना ने कहा, "इन स्थलों पर आतंकवादी गतिविधि इजरायल और लेबनान के बीच समझ का उल्लंघन है. लेबनान के अल जदीद के अनुसार, दो हमले दक्षिणी गांवों में हुए.