Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने हमास कमांडर के घर को मिट्टी में मिलाया, वेस्ट बैंक में भी ऑपरेशन जारी
Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने हमास के टॉप कमांडर सालेह अल-अरौरी के वेस्ट बैंक स्थित घर को तबाह कर दिया है.
Israel-Hamas War: मंगलवार को इजरायली सेना ने हमास के टॉप कमांडर सालेह अल-अरौरी के वेस्ट बैंक स्थित घर को तबाह कर दिया है. इजरायल डिफेंस पिछले कई दिनों से रौद्र रूप धारण किए हुए है. वह लगातार हमास के मिलिटेंट ग्रुप के लीडरों को चुन चुन कर निशाना बना रही है.
इस समय में सालेह अल-अरौरी दक्षिणी लेबनान में रह रहा है. वह हमास नेता इस्माइल हनी येह का सहायक है. इजरायली सेना हमास के उन लीडरों और कमांडरों को निशाना बना रही है जिनका हाथ बीते 7 अक्टूबर को इजरायल के ऊपर हमला करने में था.
इजरायल ने हमास का नामो निशान मिटाने तक की कसम खाई है. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना बीते कई सप्ताह से वेस्ट बैंक स्थित सालेह अल-अरौरी के घर को खत्म करने की योजना बना रही थी. मंगलवार सुबह इजरायली सेना ने आखिरकार मकान को ध्वस्त कर ही दिया.
वेस्ट बैंक में ऑपरेशन
वेस्ट बैंक में बीते 18 महीने से हिंसक खबरें आ रही थी. बीते 7 अक्टूबर के बाद से इजरायली सेना ने वहां कार्रवाई और तेज कर दी है. छापेमारी कर रही है. अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. बीते 3 सप्ताह में वेस्ट बैंक में 121 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की भी खबर है. गाजा पट्टी की ही तरह वेस्ट बैंक मं भी इजरायली सेना ने अपने ऑपरेशन तेज कर दिया हैं.
हमले पर हमले कर रही है इजरायली सेना
इजरायल हमास युद्ध का आज 25 वां दिन है. अब तक करीब 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के लड़ाके गाजा पट्टी की सुरंगों में छिपे हैं. इजरायली सेना अपने नागरिकों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने करीब 250 नागरिकों को अगवा कर लिया था. नागरिकों को छुड़ाने की जद्दोजहद और हमास के खात्मे के लिए इजरायली सेना ने पूर्ण रूप से अपना नया रूप धारण कर लिया है. वह लगातार हमास द्वारा काबिज इलाकों पर हमले पर हमले कर रही है.