रावी मुश्तहा 3 महीने पहले ही मारा गया, गाजा में चलाता था हमास की सरकार; IDF का खुलासा

Israel Hamas War: इजराइली सेना ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है. सोशल मीडिया X पर @IsraelWarRoom हैंडल से पोस्ट कर बताया गया है कि गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को इजरायल ने 3 महीने पहले ही मार दिया था.

India Daily Live
Shyam Datt Chaturvedi

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि इजरायल ने हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार दिया है. सबसे खास और बड़ी बात ये की ये कार्रवाई 3 महीने पहले की गई थी. हालांकि, IDF ने इसकी जानकारी आज साझा की है. इस संबंध में सोशल मीडिया X पर @IsraelWarRoom हैंडल से पोस्ट किया गया है.

बता दें इस युद्ध की शुरुआत हमास और इजरायल के बीच हुई थी. धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ गया है. बाद में अघोषित तौर पर इसमें हिजबुल्ला शामिल हो गया. इसमें अब तक कई आतंकियों को मार गिराया गया है. इजरायल के तरफ से अभी जमीनी कार्रवाई के भी संकेत दिए गए हैं.

IDF ने किया ऐलान

IDF ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें कहा गया है कि आईडीएफ और आईएसए ने गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख आतंकवादी रावी मुश्तहा को मार गिराया है. पोस्ट में बताया गया कि लगभग तीन महीने पहले, गाजा पट्टी में आईडीएफ और आईएसए के संयुक्त हमले में 3 आतंकियों का मारा गया था. इसमें गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो और हमास की श्रम समिति में सुरक्षा पोर्टफोलियो रखने वाले समेह अल-सिराज; और हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के कमांडर समी औदेह का नाम शामिल है.

आईडीएफ और आईएसए का था एक्शन

इजरायली सेना के बयान के अनुसार, उत्तरी गाजा में स्थित एक भूमिगत परिसर को निशाना बनाया गया था. ये स्थान एक कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप में काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि मुसताहा और कमांडर समेह अल-सिराज और सामी ओउदेह ने यहीं अपना ठिकाना बनाया था.

हमास का शीर्ष नेता था मुसताहा

मुसताहा को हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार का करीबी माना जाता था, जिन पर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की योजना बनाने में मदद करने का संदेह है, जिसके बाद यह चल रही लड़ाई शुरू हुई. माना जाता है कि सिनवार अभी जीवित हैं और गाजा में छिपे हुए हैं.