इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग, पड़ोसी देशों को अपनी जद में ले रही है. इजरायल ने सेंट्रल सीरिया में रविवार को महातबाही मचा दी है. लगातार इतनी मिसाइलें दागी कि कम से कम 5 लोग मारे गए, वहीं 13 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. एशिया का यह हिस्सा, इतना असुरक्षित हो गया है कि चाहे आप ईरान में हों या सीरिया में, कहीं भी आप सुरक्षित नहीं हैं.
सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक हमले के बाद वहां आग लगई और बड़ा विध्वंस हुआ. हमला, मसयाफ शहर के पास, पश्चिमी हामा में हुआ है. दावा किया गया है कि इजरायल ने हवाई हमला किया है, जिसमें ये तबाही मची है. इजरायल ने सीरिया की आर्मी को निशाना बनाकर ये हमले किए हैं. सीरिया का एयर डिफेंस सिस्टम, इजरायल के हमले का जवाब दिया है.
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सीरिया में मौजूद रूस और यूनाइटेड स्टेट्स की सेनाओं ने भी सीरिया आर्मी के साथ जवाब दिया है. मसयाफ में एक पब्लिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने दावा किया है कि जितने लोग घायल हुए हैं, उनमें कई लोग गंभीर रूप से जख्मी थे. सीरिया के 13 साल लंबे गृहयुद्ध के दौरान, इजरालय ने नियमित हवाई हमले किए थे, ईरान से जुड़े स्थलों को चोट पहुंचाई गई थी.
इजरायली सेना ने सीरिया में हुए हवाई हमलों पर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. रविवार के हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है. जुलाई में ही इजरायल ने तेहरान में हमास के चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया था. ईरान अब भी, बदला लेने की चाहत रखता है. इजरायल मानता है कि ईरान समर्थित हमास और हिजबुल्लाह के लड़ाके, सीरिया में हैं. वहां इसलिए हमला बोला गया है.
अब तक इस्माइल हानिया का ईरान ने नहीं लिया बदला
ईरान की सेना, तेहरान में टिकी हुई है. ईरान, इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेना चाहता है. हत्या के 40 से ज्यादा दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक इजरायल पर ईरान की तरफ से कोई हमला नहीं बोला गया है. पिछले सप्ताह, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के टॉप कमांडर मोहसेन चिजारी ने कहा कि ईरान सही क्त पर जवाब देगा. अप्रैल में ईरान ने दमिश्क में ईरानी कॉन्सुलेट पर इजरायली बमबारी के जवाब में सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों के साथ इजरायल पर हमला किया था. इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें मार गिराया था.