Israel Hamas War: गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा किए गए ताजा हवाई हमलों में कम से कम 14 फिलीस्तीनी मारे गए हैं. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हमले में एक बहुमंजिला इमारत को पूरी तरह तबाह कर दिया गया, जिसमें कई परिवार सो रहे थे.
गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक घर पर सुबह-सुबह हुए हवाई हमले में नौ लोगों की जान चली गई. मृतकों में चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, एक दो साल की बच्ची, उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य हमले में मारे गए. पीड़ित परिवार के दादा ने कहा, "वे लोग चैन की नींद सो रहे थे, उनका किसी से कोई लेना-देना नहीं था. इस मासूम बच्ची का क्या दोष था?"
जबलिया शरणार्थी शिविर में एक और हमला
उत्तरी गाजा के जबलिया शिविर क्षेत्र में हुए एक अन्य हमले में तीन बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गई. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने इसकी पुष्टि की है.
इजरायली हमले में जबलिया नगरपालिका की पार्किंग में खड़े नौ बुलडोजर भी नष्ट हो गए. ये मशीनें मिस्र और कतर की ओर से भेजी गई थीं, जो मलबा हटाने और बचाव कार्य के लिए उपयोग में लाई जा रही थीं. इसके साथ ही एक जल टैंकर, मोबाइल जनरेटर और सीवेज पंपिंग ट्रक भी हमले में नष्ट हो गए.
सीमा सील, राहत सामग्री पर भी रोक
इजरायल ने गाजा की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी हैं, जिससे वहां खाद्य सामग्री, ईंधन और दवाइयों की आपूर्ति भी बंद हो गई है. इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
लेबनान में भी इजरायली हमला, दो की मौत
गाजा के अलावा, इजरायल ने लेबनान में भी ड्रोन हमला किया, जिसमें मुस्लिम ब्रदरहुड के एक सदस्य हुसैन अतवी की मौत हो गई. वह राजधानी बेरुत के दक्षिण-पूर्व में अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे. इसके अलावा टायर प्रांत में हुए एक अन्य हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
अब तक हो चुकी हैं 51 हजार से अधिक मौतें
गाजा में जारी इजरायली हमास युद्ध में अब तक 51,000 से अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, इजरायल का कहना है कि उसने करीब 20,000 लड़ाकों को मार गिराया है, लेकिन इस दावे के लिए कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं दिया गया है.