menu-icon
India Daily

Israel-Hamas war: इजरायल ने हमास की तोड़ दी कमर, IDF ने मार गिराए कई कमांडर, आतंकी संगठन ने की पुष्टि

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में हर दिन नई चुनौतियां और घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में संघर्षविराम के टूटने और बड़े पैमाने पर मौतों के बावजूद, दोनों पक्षों का आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इजरायली हमलों के बाद हमास ने शीर्ष नेताओं के मौत की पुष्टि की
Courtesy: Social Media

Israel-Hamas war: इजराइल ने गाजा में हवाई हमलों की एक नई लहर शुरू की, जिसके बाद हमास ने मंगलवार (18 मार्च) को अपने सरकार के प्रमुख की मौत की घोषणा की. हमास के अनुसार, इजराइली सेना के हवाई हमलों में एसीम अल-डालिस समेत कई उच्च पदस्थ अधिकारी मारे गए हैं. जिसमें हमास के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के प्रमुख महमूद अबू वत्फा और आंतरिक सुरक्षा सेवा के महानिदेशक बहजत अबू सुल्तान भी हमले में मारे गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में हमास ने कहा, "इन नेताओं और उनके परिवारों को ज़ायोनिस्ट कब्जे वाले बलों के इजरायली लड़ाकू विमानों द्वारा सीधे निशाना बनाकर शहीद किया गया है. ऐसे में हमास के ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमलों की नई लहर जनवरी के युद्ध विराम के बाद से उसका सबसे बड़ा हमला है.

संघर्षविराम के बाद इजराइल का सबसे बड़ा हमला

इजरायल के नए हवाई हमलों ने गाजा में एक संघर्षविराम को तोड़ दिया जो जनवरी से प्रभावी था. यह हमले तब हुए जब हमास ने इजरायल के संघर्षविराम समझौते में बदलाव की मांगों को नकारा. इस दौरान इजरायल के  के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अनुसार, "अब इज़रायल हमास के खिलाफ बढ़ती सैन्य ताकत से कार्रवाई करेगा.

गाजा में इजराइल के हवाई हमलों से 400 से ज्यादा की मौतें

इजरायली सेना की ओर से मंगलवार (18 मार्च) को तड़के किए गए हवाई हमलों में कम से कम 413 फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला संघर्षविराम के टूटने के बाद हुआ. नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "हम अब हमास के खिलाफ और अधिक सैन्य ताकत से कार्रवाई करेंगे.

हमास का इजराइल पर आरोप

हमास ने इजरायल पर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि नेतन्याहू और उनकी कट्टरपंथी सरकार ने समझौते को पलटने का निर्णय लिया, जिससे गाजा के कैदियों का भविष्य अनिश्चित हो गया. इसके अलावा, हमास ने यह भी चेतावनी दी कि इजरायल ने "बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है.