Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में भारतीय मूल के 20 साल के एक इजरायली सैनिक की मौत हुई है. यह जानकारी भारतीय समुदाय के लोगों और डिमोना शहर के मेयर ने दी है. शहीद होने वाले 20 साल के सैनिक की पहचान स्टाफ सर्जेंट हलेल सोलोमन के रूप में की गई है. हलेल दक्षिण इजरायल के डिमोना शहर से ताल्लुक रखते थे. हलेल की मौत पर मेयर बेनी बिटन ने बुधवार को फेसबुक पर लिखा कि हम बेहद दुख के साथ बता रहे हैं गाजा में हमास के साथ जारी युद्ध में डिमोना के निवासी हलेल सोलोमन की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय समुदाय के सदस्यों ने बताया कि वह एक अच्छे व्यवहार वाला लड़का था. उसका भविष्य उज्जवल था. उन्होंने हलेल की मौत पर शोक जताया.गाजा में जारी जंग के दौरान कम से कम 11 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है. भारतीय समुदाय के सदस्यों ने कहा कि उन्हें उसकी मौत का दुख है. उसका भविष्य बहुत शानदार था.
गाजा में लड़ाई में कम से कम 11 इजरायली सैनिक मारे गए हैं, जिसे प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कठिन नुकसान बताया है.उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे युद्ध में हैं जो लंबा चलेगा. हमारे पास कई उपलब्धियां हैं लेकिन हमने नुकसान भी सहे हैं. बीबी ने कहा कि हम जानते हैं कि हम पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. लेकिन हम हमास के खात्मे तक रुकेंगे नहीं. सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इन हमलों में 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की जाने गई थीं. इजरायल तब हमास पर अपनी जवाबी कार्रवाई कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा में इजरायल की बड़ी कामयबी, हमास के एंटी- टैंक मिसाइल युनिट के चीफ असार को किया ढेर