menu-icon
India Daily

Israel-Hamas Ceasefire: 'अल-अक्सा तूफ़ान ऑपरेशन ने इजरायली ताबूत में आखिरी कील ठोक दी', सीजफायर के बाद भड़का हमास

हमास के क़स्साम ब्रिगेड्स के प्रवक्ता अबू उबैदा का ये बयान इजरायली शासन के खिलाफ हमास और अन्य प्रतिरोध समूहों द्वारा किए गए सैन्य अभियानों के संदर्भ में था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 हमास के क़स्साम ब्रिगेड्स के प्रवक्ता अबू उबैदा
Courtesy: Social Media

Israel-Hamas Ceasefire: गाजा पट्टी में सीजफायर समझौते के लागू होने के बाद, हमास के क़स्साम ब्रिगेड्स के प्रवक्ता अबू उबैदा ने रविवार (19 जनवरी) को एक ऑनलाइन भाषण दिया. जिसमें उसने कहा कि "फिलीस्तीनी लोगों द्वारा किए गए महान बलिदान और बहाया गया रक्त बेकार नहीं जाएगा. अबू उबैदा ने आगे कहा, "ऑपरेशन अल-अक्सा बाढ़ ने इजरायली शासन की कब्र में अंतिम कील ठोक दी. 

हमास के क़स्साम ब्रिगेड्स के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा, " "हमास ने अन्य प्रतिरोध समूहों के साथ मिलकर गाजा पट्टी में लड़ाई लड़ी. अबू ओबैदा ने ईरान को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, "हमास ने अन्य प्रतिरोध समूहों के साथ मिलकर गाजा पट्टी में लड़ाई लड़ी. 

गाजा पट्टी में हमास और अन्य प्रतिरोध समूहों ने मिलकर लड़ा

हमास के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने आगे कहा कि,'' उन्होंने कहा,' जबकि हम दुश्मन ताकतों पर हमले कर रहे हैं, उन्होंने हमारे लोगों के खिलाफ क्रूरता और अत्याचार के नए, घिनौने तरीके अपनाए हैं. हम और प्रतिरोध गुट युद्धविराम समझौते के प्रति अपनी पूरी प्रतिबद्धता की घोषणा करते हैं, साथ ही इस बात पर जोर देते हैं कि यह सब दुश्मन की प्रतिबद्धता पर निर्भर है. उन्होंने आगे कहा कि अगर नेतन्याहू की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप समझौता होता तो यह एक साल पहले भी हो सकता था.

अबू उबैदा ने गाजा पट्टी में सीजफायर के लागू होने के बाद दिया बयान

सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि हम इस्लामी गणराज्य ईरान और यमन के अंसारुल्लाह को फिलिस्तीनी लोगों के प्रति उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं. क़स्साम के प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा, "इस क्षेत्र में ज़ायोनी तत्वों को एकीकृत करने के सभी प्रयासों को गहरे प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा.