menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: हमास की गिरफ्त में अभी कितने और बंधक?  इजरायल ने दिया आंकड़ा    

Israel Hamas War: अभी भी हमास के कब्जे में कई बंधक हैं. बंधकों के आंकड़ों को लेकर इजरायल ने ताजा जानकारी दी है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Israel Hamas War

हाइलाइट्स

  • इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है.
  • हमास की गिरफ्त में अभी भी कई बंधक हैं.

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. 7 दिनों के लिए हुए युद्ध विराम के बाद एक बार फिर गाजा पट्टी और इजरायल में मिसाइलों की गूंज सुनाई दे रही है. सीजफायर समझौते के खत्म होती ही दोनों के बीच बमबारी शुरू हो गई है. 24 से 30 नवंबर के बीच हमास और इजरायल के बीच सीजफायर चला. इसके बाद किसी भी पक्ष ने युद्ध विराम की समय सीमा को आगे बढ़ाने की घोषणा नहीं की. इस दौरान हमास ने कई बंधकों को रिहा किया वहीं, इजरायल ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की थी. अभी भी हमास के कब्जे में कई बंधक हैं. बंधकों के आंकड़ों को लेकर इजरायल ने ताजा जानकारी दी है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो 7 दिनों की युद्ध विराम में हमास की ओर से 105 बंधकों रिहा किया गया था. इस दौरान गाजा में मानवीय सहायता भी पहुंचाई गई थी. हालांकि, इसके बाद फिर से बमबारी का दौर शुरू हो गया. अब तक इस संघर्ष में दोनों ओर से 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल बंधकों को रिहा कराने के लिए कोशिश कर रहा है. 


अभी कितने बंधक हमास की गिरफ्त में?

मंगलवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से बताया गया कि हमास की गिरफ्त में अभी भी 138 बंधक हैं. हालांकि, इन बंधकों की हालात कैसी है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई. 

इससे पहले इजरायल की ओर से जो आंकड़ा दिया गया था उसमें 137 बंधक थें जो गाजा पट्टी में हैं. इनमें 20 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं. इजरायली अधिकारियों की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक बंधकों की संख्या 138 है. 

हमास ने 240 लोगों को बनाया था बंधक

अधिकारियों का कहना है कि बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर एक साथ 5 हजार मिसाइलें दागकर हमास दागे थे और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इसमें इजरायली नागरिकों के साथ विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस हमले में 1200 से अधिक लोगों की मौत भी हुई थी. 

हमास के हमले का इजरायल ने अब तक मुंहतोड़ जवाब दिया है. इजरायली सैनिक हमास में ग्राउंड ऑपरेशन भी चला रहे हैं. 

गाजा पट्टी की हेल्थ मिनिस्ट्री की मानें तो गाजा में 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.