menu-icon
India Daily

Gaza Attack: इजरायल ने गाजा के नासेर अस्पताल पर दागी मिसाइल, हमास कमांडर की मौत

Israel Palestine Conflict: पिछले हफ्ते इजरायल के गाजा में नए हमले के बाद नासेर अस्पताल में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ गई, जिसमें अचानक हवाई हमलों ने सैकड़ों जिंदगियां छीन लीं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Gaza Attack
Courtesy: Social Media

Gaza Attack: इजरायली सेना ने रविवार रात दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल नासेर अस्पताल पर हमला किया, जिसमें हमास के वरिष्ठ नेता इस्माइल बरहूम सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. हमले में अस्पताल की सर्जिकल बिल्डिंग में आग लग गई और कई लोग घायल हो गए.

बता दें कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इजरायली हमले के कारण अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हमास से जुड़ी शेहाब समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस्माइल बरहूम की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इजरायली सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि अस्पताल से हमास के आतंकवादी ऑपरेशन चला रहे थे. हालांकि, हमास ने इस दावे को खारिज किया और इसे नागरिकों पर सीधा हमला बताया.

गाजा में मौत का आंकड़ा 50,000 के पार

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक 50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. शनिवार रात हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए.

इजरायल सरकार ने आरोप लगाया कि हमास जानबूझकर घनी आबादी वाले इलाकों में ऑपरेशन चला रहा है, जिससे नागरिक हताहतों की संख्या बढ़ रही है.

युद्धविराम समाप्त होते ही हमलों में तेजी

बताते चले कि इजरायल और हमास के बीच जनवरी 2025 में युद्धविराम समझौता हुआ था, लेकिन हाल ही में इसे तोड़ दिया गया, जिसके बाद इजरायली सेना ने गाजा पर हमले तेज कर दिए. इजरायल का कहना है कि युद्धविराम खत्म होने के बाद से उसने कई आतंकवादियों को मार गिराया है और बीते हफ्ते हुए हमले को युद्ध के सबसे घातक दिन के रूप में दर्ज किया गया है.

हमास का एक और शीर्ष नेता मारा गया

वहीं, रविवार को हमास ने दावा किया कि मुवासी में हुए एक और हमले में पोलित ब्यूरो के सदस्य सलाह बर्दाविल की मौत हो गई. इस हमले में उनकी पत्नी भी मारी गई. इजरायली सेना ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है.

राफा में विस्थापितों की संख्या बढ़ी

इजरायली सेना ने हजारों फिलिस्तीनियों को राफा के तेल अल-सुल्तान इलाके को खाली करने का आदेश दिया. विस्थापित लोग अब मुवासी के अस्थायी शिविरों में रहने को मजबूर हैं.

युद्ध के चलते गाजा की 20 लाख से अधिक आबादी को बार-बार विस्थापित होना पड़ा है. फिलहाल, गाजा में इंसानी हालात बेहद खराब हो चुके हैं और नागरिकों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है.

7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद से बढ़ा संघर्ष

इसके अलावा, गाजा पर इजरायली हमले की जड़ें 7 अक्टूबर 2023 के हमले से जुड़ी हैं, जब हमास ने इजरायल पर हमला कर 1,200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इस घटना के बाद से ही इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है, जिसमें अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं और हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं.