इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के तेबना के निकट हमला किया है. कल रात, IDF ने लेबनान के साथ संघर्ष विराम समझौते के आतंकवादी समूह के उल्लंघन का जवाब देते हुए हिजबुल्लाह के दो हथियार भंडारण स्थलों को निशाना बनाया. हालांकि अभी IDF की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.
इजरायल का कहना है कि हिजबुल्लाह इन इलाकों में सैन्य ढांचा भी बना रहा है. ऐसे में यह हमला किया गया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता लागू है, इसके बाद भी हमला हुआ है. युद्धविराम के बावजूद इजरायली आर्मी ने लेबनान में दो जगहों पर हमला करने के पीछे तर्क दिया है कि हिजबुल्लाह के हथियार वहां मौजूद थे. हिजबुल्ला सीरिया से हथियार लेकर जा रहा है और जमा कर रहा है, ये युद्धविराम का उल्लंघन है.
युद्धविराम टूट सकता है
इजरायल ने कहा कि युद्धविराम का मतलब होता है कि दोनों पक्ष लड़ाई बंद करने पर राजी हैं लेकिन अगर कोई पक्ष नियम तोड़ता है तो युद्धविराम टूट सकता है. इस मामले में हिज़्बुल्लाह ने नियम तोड़े हैं. उसने हथियार जमा किए और सीमा पार से हथियार लाने की कोशिश की.
हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनाव
हिजबुल्लाह एक बड़ा और शक्तिशाली संगठन है और ये लेबनान से ऑपरेट करता है. इजरायल इसे एक आतंकी संगठन मानता है. लेबनान में इसके ठिकानों पर इजरायल ने कई बार हमला किया है. पिछले साल इजरायल ने लेबनान में भारी बमबारी की थी और फिर जमीन पर भी लड़ाई हुई थी.