Israel destroyed weapons of Syrian army post: इस हफ्ते इजरायल की सेना ने सीरिया के एक सैन्य अड्डे पर हमला किया, जहां उसने कई प्रकार के आधुनिक हथियारों को नष्ट कर दिया. इस हमले में इजरायल के पैराट्रूपर ब्रिगेड ने सीरियाई शासन के पुराने सैन्य अड्डे को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस सैन्य अड्डे पर टैंक, बख़्तरबंद वाहन (APC) और आर्टिलरी सिस्टम्स पाए गए थे. इन हथियारों को या तो नष्ट कर दिया गया या फिर कब्जे में ले लिया गया.
नए हथियारों का पता चला
इजरायली सैनिकों ने इस सैन्य अड्डे से दर्जनों मोर्टार और रॉकेट भी बरामद किए. इजरायली सेना ने इन हथियारों को यह दावा करते हुए नष्ट किया कि अगर ये हथियार दुश्मन के हाथों में चले जाते, तो इजरायल के लिए यह गंभीर खतरा बन सकते थे. सेना के अधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य इस क्षेत्र को पूरी तरह से विघटन (demilitarize) करना है, ताकि यहां किसी भी प्रकार के सशस्त्र समूहों को पनपने का मौका न मिले.
Israel raids Syrian army base to destroy tanks and weapons
— RT (@RT_com) April 5, 2025
Says old base used by Assad’s forces now in ruins, dozens of rockets confiscated pic.twitter.com/1qSuqzYLZO
सीरिया के दक्षिणी इलाकों में इजरायल की मौजूदगी
इजरायल ने सीरिया के दक्षिणी हिस्से में कई सैन्य अड्डे स्थापित किए हैं. विशेषकर यूएन-निगरानी वाले बफर जोन में इजरायल की सैन्य मौजूदगी बढ़ी है, जो दोनों देशों के बीच की सीमा पर स्थित है. यह क्षेत्र लगभग 15 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जहां इजरायल के सैनिक विभिन्न अभियानों में शामिल हैं.
इजरायल अधिकारियों का कहना है कि वे किसी भी नए सीरियाई सरकार या इसके समर्थक समूहों को इस क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे.