Israel-Hamas Ceasefire: सीजफायर के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही जंग, युद्धविराम के बीच गाजा से मिसाइल दागी गई
गाजा में हो रहे इस तरह के घटनाक्रम इलाके की सुरक्षा और शांति की कोशिशों के लिए एक बड़ा संकट बने हुए हैं. युद्धविराम की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं?
Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच जंग के 15 महीने बाद सीजफायर लागू हो चुका है. इसके बावजूद भी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने बुधवार (26 फरवरी) को घोषणा की कि उसने गाजा पट्टी से एक मिसाइल लॉन्च होते हुए पाया, लेकिन यह मिसाइल गाजा इलाके के अंदर ही गिर गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना एक नाजुक तीन-चरणीय संघर्ष विराम के बीच हुई है, जो मुश्किल से कायम है. बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष अक्टूबर 7, 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें हमलावरों ने इजरायल पर हमला किया और सैकड़ों बंधकों को अपने कब्जे में ले लिया था.
जानिए मिसाइल लॉच पर IDF ने क्या कहा?
इस बीच IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने कहा, "कुछ समय पहले गाजा से एक मिसाइल लॉन्च की गई, जो गाजा के भीतर गिर गई. इस घटना की जानकारी अभी समीक्षा की जा रही है. बता दें कि, ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब इजरायल और गाजा के बीच एक संघर्ष विराम के प्रयास हो रहे हैं, जो अभी भी मुश्किल से कायम है.
बता दें कि, अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से दोनों पक्षों के बीच भीषण संघर्ष जारी रहा है. वहीं, इस संघर्ष में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है जिससे इलाके में अभी भी स्थिति बहुत ही संवेदनशील बनी हुई है.