menu-icon
India Daily

इजरायल ने गाजा में बिजली सप्लाई रोकी, क्या हमास झुकेगा या करेगा बदले की कार्रवाई!

इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन को निर्देश दिया है कि वह गाजा पट्टी में बिजली की आपूर्ति तुरंत बंद कर दें.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Israel cuts off power
Courtesy: x

Israel cuts off power supply to Gaza: इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन को निर्देश दिया है कि वह गाजा पट्टी में बिजली की आपूर्ति तुरंत बंद कर दें. ताकि उस क्षेत्र पर दबाव बनाया जा सके जहां इजरायल 59 बंधक अभी भी बंद हैं. 

कोहेन ने एक वीडियो बयान में कहा, 'हम अपने पास उपलब्ध सभी साधनों का उपयोग करेंगे ताकि सभी बंधक वापस आ जाएं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास 'अगले दिन' गाजा में न रहे.' कोहेन के कार्यालय ने आईईसी को एक पत्र भेजा है जिसमें उसे गाजा के बिजलीघरों को बिजली बेचना बंद करने का आदेश दिया गया है. 

बता दें यह कदम इजरायल द्वारा गाजा में माल में प्रवेश को रोकने की घोषणा के बाद उठाया गया है. जिसे उसने हमास द्वारा युद्ध विराम और बंधक रिहाई समझौते के प्रारंभिक चरण को बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार करने के कारण बताया. 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे दबाव बढ़ाने के लिए तैयार हैं और यदि हमास बंधकों को मुक्त करने और युद्ध समाप्त करने की वार्ता में अपनी मांगों पर सहमत नहीं होता है तो वे गाजा की सभी बिजली आपूर्ति बंद करने से भी इनकार नहीं करेंगे.