इजरायल ने शुरू किया हमास की सुरंगों में पानी भरना, समंदर में लगाए हैं हैवी वॉटर पंप 

Israel Hamas War: गाजा में हमास के सुरंग नेटवर्क को उसकी सबसे बड़ी ताकत कहा जाता रहा है. अब इन्हें तबाह करने के लिए इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अमल शुरू कर दिया है.  इजरायली सेना ने पहली बार बताया है कि इन सुरंगों में समंदर का नमकीन पानी भरा जा रहा है.

Shubhank Agnihotri

Israel Hamas War: गाजा में हमास के सुरंग नेटवर्क को उसकी सबसे बड़ी ताकत कहा जाता रहा है. अब इन्हें तबाह करने के लिए इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अमल शुरू कर दिया है.  इजरायली सेना ने पहली बार बताया है कि इन सुरंगों में समंदर का नमकीन पानी भरा जा रहा है. इसके लिए हैवी वॉटर पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है. 


आतंकियों के पास बचने का नहीं होगा कोई रास्ता 

इस खबर का पहली बार खुलासा अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने किया था. इसमें बताया गया था कि इजरायली सेना ने पांच बड़े पानी के पंप को भूमध्य सागर के पास लगाया है.  इन्हें करीब दो किमी लंबी पाइप लाइन के जरिए कुछ सुंरगों के एंट्री पॉइंट से जोड़ा गया है. इनसे समंदर का पानी सुरंगों में भरा जाएगा.  ताजा जानकारी के अनुसार, इजरायली सेना का मानना है कि इससे सुरंगों में छिपे आतंकियों के पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचेगा. बिजली और पानी की सप्लाई भी बाधित हो जाएगी. आतंकी जैसे ही बाहर निकलेंगे तो सेना उनका इंतजार कर रही होगी. 

हजारों क्यूबेक मीटर पानी खींचने की क्षमता 

इन पंप में हजारों क्यूबेक मीटर पानी हर घंटे खींचने की क्षमता है. गाजा में मौजूद सुरंगों से हमास के लड़ाके छिपकर युद्ध करते थे. इजरायली सेना के पास 800 सुरंगों की लिस्ट, मैप और कंस्ट्रक्शन की पूरी जानकारी है. इन्हें खत्म करना ही इस ऑपरेशन का प्रमुख मकसद है.  इन सुरंगों को बनाने में 6 हजार टन कंक्रीट और 1800 टन स्टील यानी लोहे का इस्तेमाल किया गया है.

गाजा के लोगों पर भी पड़ेगा असर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  समुद्र से पानी लाकर गाजा की सुरंगों में भरना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए शहर की पानी सप्लाई और सीवेज सिस्टम भी प्रभावित होगा. इसके अलावा यह जानकारी भी स्पष्ट नहीं है कि इस तरह के प्रयोग से गाजा के अंडरग्राउंड वॉटर में किस तरह का बदलाव आएगा.