पश्चिम एशिया में घमासान जारी है. ईरान ने जब से इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया है. बदले में इजरायल ने भी ईरान को तबाह करने की धमकी ने सबको डरा रखा. वहीं इस बीच लेबनान में हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच जंग भी जारी है. इजरायली जेट फाइटर्स ने टारगेट स्ट्राइक की है. बेरूत के आसपास हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करने की खबर है. दरअसल इज़रायल रक्षा बलों (IDF) ने घोषणा की कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान में 250 मीटर लंबी आतंकवादी सुरंग को ध्वस्त कर दिया है, जिसका कथित तौर पर इजरायल पर संभावित आक्रमण में हिजबुल्लाह के राडवान बलों द्वारा उपयोग किए जाने का इरादा था.
वहीं इजरायल के इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहली वर्षगांठ पर हमास हमले की निंदा की. गुटेरेस ने इसे भयावह और आत्मा को झकझोर देने वाला बताया है.
My message to mark one year since the October 7 attacks. pic.twitter.com/0NPlHyAT6s
— António Guterres (@antonioguterres) October 5, 2024
इसके अलावा इजरायल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ग़ज़ा के दैर-अल-बलाह में एक मस्जिद को भी निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर और हमास के मेडिकल ने कहा है कि इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं.
बता दें कि कल यानी 7 अक्टूबर को इजराइल के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. हमास के आतंकियों की ओर से इस हमले में कुछ ही घंटों में 1200 से ज्यादा इजरायली लोग मारे गए. इसके अलावा 200 से ज्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया. वहीं 7 अक्टूबर की चिंगारी ही है, जो आज के समय पूरे मिडिल ईस्ट को जला रही है. इजरायल ने हमास से बदला लेने के लिए गांजा को हमले में बर्बाद कर दिया. हमास की मदद करने वाले हिजबुल्लाह को वह लगातार लेबनान में मार रहा है.