menu-icon
India Daily

हमले की बरसी से पहले और आक्रमक हुआ इजराइल, हिजबुल्लाह-हमास के खिलाफ तेज की कार्रवाई

इजरायली जेट फाइटर्स ने टारगेट स्ट्राइक की है. बेरूत के आसपास हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करने की खबर है. इससे पहले इजरायल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ग़ज़ा के दैर-अल-बलाह में एक मस्जिद को भी निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं.

auth-image
Edited By: Khushboo Chaudhary
israel iran war
Courtesy: Social Media

पश्चिम एशिया में घमासान जारी है. ईरान ने जब से इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया है. बदले में इजरायल ने भी ईरान को तबाह करने की धमकी ने सबको डरा रखा. वहीं इस बीच लेबनान में हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच जंग भी जारी है. इजरायली जेट फाइटर्स ने टारगेट स्ट्राइक की है. बेरूत के आसपास हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले करने की खबर है. दरअसल इज़रायल रक्षा बलों (IDF) ने घोषणा की कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान में 250 मीटर लंबी आतंकवादी सुरंग को ध्वस्त कर दिया है, जिसका कथित तौर पर इजरायल पर संभावित आक्रमण में हिजबुल्लाह के राडवान बलों द्वारा उपयोग किए जाने का इरादा था.

बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह को इन हमलों से बड़ा नुकसान हुआ है. इन हमलों की तस्वीरें भी सामने आई है. आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी सुरंग का 250 मीटर हिस्सा नष्ट कर दिया है.

इजरायल ने किया हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला

वहीं इजरायल के इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहली वर्षगांठ पर हमास हमले की निंदा की. गुटेरेस ने इसे भयावह और आत्मा को झकझोर देने वाला बताया है.

इजरायल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ग़ज़ा में भी किया हमला

इसके अलावा इजरायल के लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ग़ज़ा के दैर-अल-बलाह में एक मस्जिद को भी निशाना बनाया है जिसमें कई लोग मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर और हमास के मेडिकल ने कहा है कि इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं.

इजराइल के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला

बता दें कि कल यानी 7 अक्टूबर को इजराइल के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. हमास के आतंकियों की ओर से इस हमले में कुछ ही घंटों में 1200 से ज्यादा इजरायली लोग मारे गए. इसके अलावा 200 से ज्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया. वहीं  7 अक्टूबर की चिंगारी ही है, जो आज के समय पूरे मिडिल ईस्ट को जला रही है. इजरायल ने हमास से बदला लेने के लिए गांजा को हमले में बर्बाद कर दिया. हमास की मदद करने वाले हिजबुल्लाह को वह लगातार लेबनान में मार रहा है.