इजराइली सेना ने शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को घोषणा की कि उसने गुरुवार को दक्षिणी गाजा में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख को ढेर कर दिया. सेना ने अपने बयान में इस हमास नेता का नाम ओसामा तबाश बताया. इजराइल के अनुसार, ओसामा तबाश हमास के निगरानी और लक्ष्य निर्धारण इकाई का भी प्रमुख था. इस कार्रवाई को इजराइल ने हमास के खिलाफ अपनी सैन्य रणनीति का हिस्सा बताया.
सैन्य ढांचे में अहम भूमिका निभा रहा था ओसामा
इजराइली सेना ने दावा किया कि ओसामा तबाश हमास के सैन्य ढांचे में एक अहम भूमिका निभा रहा था. वह दक्षिणी गाजा में संगठन की गतिविधियों को संचालित करने के साथ-साथ इजराइल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने में भी शामिल था. सेना ने यह नहीं बताया कि यह हमला कैसे किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह हवाई हमले का परिणाम हो सकता है, जो इजराइल की आम रणनीति रही है.
हमास की कोई प्रतिक्रिया नहीं
फिलहाल, हमास की ओर से इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हमास अक्सर ऐसे हमलों के बाद अपने नेताओं की मौत की पुष्टि करने में देरी करता है या इजराइल के दावों को खारिज करता है. यह घटना उस समय हुई है, जब गाजा में इजराइल और हमास के बीच तनाव चरम पर है. हाल के महीनों में इजराइल ने हमास के कई वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाया है, जिसे वह संगठन को कमजोर करने की कोशिश मानता है.
यह हमला गाजा पट्टी में जारी संघर्ष का हिस्सा है, जहां दोनों पक्षों के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. इजराइल का कहना है कि उसका लक्ष्य हमास की सैन्य क्षमता को खत्म करना है, जबकि हमास इसे अपने लोगों पर हमला बताता है. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.