menu-icon
India Daily

Iran-Israel War: हिजबुल्लाह का नया चीफ सफीद्दीन भी ढेर, बेरूत में इजराइल का बड़ा 'धमाका'

Iran-Israel War: इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद उसके संभावित उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन को इजरायल ने निशाना बनाया है. इजरायल की मीडिया के मुताबिक हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं की बैठक के दौरान बंकर पर हमला किया गया है, इसमें हिजबुल्लाह के नए प्रमुख और हसन नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफिद्दीन के मारे जाने की भी खबरें हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hezbollah
Courtesy: Social Media

Iran-Israel War:  इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद उसके संभावित उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन को इजरायल ने निशाना बनाया है. इजरायली के मुताबिक हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं की बैठक के दौरान बंकर पर हमला किया गया है, इसमें हिजबुल्लाह के नए प्रमुख और हसन नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफिद्दीन के मारे जाने की भी खबरें हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, गुरुवार को आधी रात को इजरायल ने बेरूत पर हवाई हमले किए. बेरूत में कई बड़े धमाके हुए हैं, जिसमें कई लोगों की मौत जाने की आशंका है. इजरायल द्वारा नसरल्लाह को मारे जाने के बाद से यह क्षेत्र में सबसे भारी बमबारी में से एक थी.

हिजबुल्लाह के बयान का इंतजार

लेबनानी मीडिया का हवाला देते हुए समाचार आउटलेट एक्सियोस के अनुसार, इज़रायली हमला नसरल्लाह की मौत से कहीं ज़्यादा बड़ा था. हताहतों की संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है. हिजबुल्लाह ने इज़रायली सेना के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

गुरुवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में कई भीषण विस्फोट हुए, जिनमें कई लोग मारे गए और कई किलोमीटर दूर लेबनान की राजधानी में इमारतें हिल गईं. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपना आक्रमण तेज कर दिया है.

कौन था हाशेम सफीद्दीन?

2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समूह की जिहाद परिषद के सदस्य हैं, जो इसके सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है. नसरल्लाह के चचेरे भाई सफीद्दीन को आम तौर पर हिजबुल्लाह में 'नंबर दो' माना जाता था और ईरानी शासन के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध हैं.

अमेरिकी विदेश विभाग ने 2017 में उसे आतंकवादी घोषित किया था और सऊदी अरब ने भी उसे आतंकवादी घोषित किया था. फिलिस्तीनी सूचना केंद्र और कुद्स न्यूज नेटवर्क के अनुसार, इजरायल ने सेंट्रल गाजा के डेर अल-बलाह में अल-तरजी स्ट्रीट पर जाबेर परिवार के घर पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए हैं.