menu-icon
India Daily

सीरिया पर इजरायल मचा रहा कहर, लीबिया के तानाशाह गद्दाफी की भविष्यवाणी का वीडियो वायरल

लीबिया के तानाशाह गद्दाफी ने कहा कि जिस तरह से इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का अंत हुआ वैसा ही अंत हमारा भी होगा.उनका मतलब सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद, हुसनी मुबारक और खुद से था. अब उसका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो सच साबित होता दिख रहा है.

Gaddafi viral video
Courtesy: @TheRealMrGaines X account

सीरिया में असद राज का खात्मा हो चुका है. विद्रोहियों ने उनके खिलाफ संघर्ष की जो चिंगारी साल 2011 में जलाई थी. उसे पूरा होने में 14 साल लग गए. सीरिया के विद्रोहियों ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. वहीं इजरायल लगातार असद सरकार के सैन्य अड्डो और ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है. इसे लेकर ईरान आपत्ति भी जता चुका है. 

वहीं इजरायल लेबनान के बाद सीरिया में कहर मचा रहा है. IDF रोज सीरिया के कई इलाकों में हवाई हमले कर रहे हैं. उसे डर है कि असद राज के खतरनाक हथियार हिजबु्ल्लाह के पास न पहुंचे क्योंकि वो मौजूदा समय में उसे काफी कमजोर कर चुका है और नहीं चाहता है कि लेबनान में वो दोबारा मजबूत होकर खड़े हो.

इजरायल के सीरिया पर हमले के बीच लीबिया के दिवंगत तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो लेबनान और सीरिया को लेकर जो कुछ कह रहे हैं वो सच साबित होता दिख रहा है.

 

गद्दाफी का वीडियो वायरल
गद्दाफी वायरल वीडियो में कहते हुए सुने जा सकते हैं कि इजरायल लेबनान और सीरिया को निशाना बनाएगा. उसकी योजना है कि वो इन दोनों देशों को खत्म कर दें ताकि इजरायल की तथाकथित सीमाएं अरब देशों के जगह तुर्की के साथ हों. आप इजरायल की इस योजना को आगे पूरा होते देखेंगे. अगर ये हमारे दौर में नहीं होगा तो हमारे बच्चों के दौर में ये जरूर होगा. 

सीरिया के होंगे 5 हिस्से
इसी वायरल वीडियो में लीबिया के तानाशाह गद्दाफी आगे कहते हैं कि इजरायल सीरिया को 5 हिस्सों में बांट देगा. सीरिया 5 छोटे-छोटे राज्यों में बंट जाएगा. आपको बता दें सीरिया सुन्नी बहुल मुस्लिम देश है. असद के रूस में राजनीतिक शरण लेने के बाद शिया मुसलमानों और उनके पवित्र स्थलों पर हमले की खबरें भी आ रही हैं. इससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यहां तनाव और बढ़ सकता है. 

2011 में गद्दाफी का हुआ अंत
लीबिया के तानाशाह गद्दाफी का अंत साल 2011 में हुआ था. 42 सालों तक लीबिया में एकछत्र राज करने वाले तानाशाह गद्दाफी को 20 अक्तूबर 2011 को उनके गृहनगर सिर्ते में गोली मारकर मार दिया गया था. गद्दाफी की बात करें तो उसने ये भविष्यवाणी भी की थी कि जो हाल सद्दाम हुसैन का हुआ वैसा ही हम सबका होगा.