menu-icon
India Daily

'100 फाइटर जेट ने हिजबुल्लाह के हजारों रॉकेट लॉन्चर बैरल को मिट्टी में मिलाया', इजराइल का बड़ा दावा

इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच रविवार को तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हमले शुरू कर दिए. जवाब में, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला किया और दावा किया कि उसने 320 कत्यूषा रॉकेट दागे, जो IDF के अनुसार नागरिकों को निशाना बनाकर दागे गए. उधर, इजराइल ने हिजबुल्लाह के हजारों रॉकेट लॉन्चर बैरल को मिट्टी में मिलाने का बड़ा दावा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel strikes
Courtesy: Social Media

इजरायली सेना ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा कि उन्हें पता चला है कि हिजबुल्लाह इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा था. इन खतरों के जवाब में, आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. 

धमकियों के जवाब में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी संगठन के खिलाफ हवा से जमीन पर मार करने वाली 40 मिसाइलें दागीं. आईडीएफ ने बताया कि इजरायली हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक प्रक्षेपास्त्र दागे.

हमले के तैयारी कर रहा था हिजबुल्लाह

इसे आत्मरक्षा कार्रवाई बताते हुए, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, इन खतरों को दूर करने के लिए एक आत्मरक्षा कार्रवाई के तहत, आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है, जहां से हिजबुल्लाह इजरायली नागरिकों पर हमले करने की योजना बना रहा था. दक्षिणी लेबनान के उन क्षेत्रों के निवासियों को, जहां से हिजबुल्लाह अपनी गतिविधियां संचालित करता है, हमलों की चेतावनी दी गई तथा तुरंत वहां से चले जाने को कहा गया.

कुछ दिनों पहले एक इजरायली हमले ने लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में हिज़्बुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया. नाबातीह क्षेत्र में लक्षित हिज़्बुल्लाह की हथियार भंडारण सुविधाएं इजरायली सीमा के निकटतम बिंदु से लगभग 12 किलोमीटर (सात मील) दूर स्थित थीं. यह जानकारी सेना के टेलीग्राम चैनल पर साझा की गई थी.

तेल अवीव में हवाई सेवा बंद

इजरायली मीडिया के अनुसार, तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. इसके अतिरिक्त, इजरायल की कैबिनेट स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) बैठक के लिए बुलाई जाएगी.