इजरायली सेना ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा कि उन्हें पता चला है कि हिजबुल्लाह इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी कर रहा था. इन खतरों के जवाब में, आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है. इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है.
धमकियों के जवाब में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी संगठन के खिलाफ हवा से जमीन पर मार करने वाली 40 मिसाइलें दागीं. आईडीएफ ने बताया कि इजरायली हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 150 से अधिक प्रक्षेपास्त्र दागे.
🛑BREAKING: In a self-defense act to remove Hezbollah’s threat, the IDF is striking targets in south Lebanon, from which the Iranian-backed Lebanese terror organization was planning to launch their attacks on Israeli civilians.
— Israel ישראל (@Israel) August 25, 2024
Hezbollah rocket and drone attacks are targeting… pic.twitter.com/BtuUAqtgsv
इसे आत्मरक्षा कार्रवाई बताते हुए, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, इन खतरों को दूर करने के लिए एक आत्मरक्षा कार्रवाई के तहत, आईडीएफ लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है, जहां से हिजबुल्लाह इजरायली नागरिकों पर हमले करने की योजना बना रहा था. दक्षिणी लेबनान के उन क्षेत्रों के निवासियों को, जहां से हिजबुल्लाह अपनी गतिविधियां संचालित करता है, हमलों की चेतावनी दी गई तथा तुरंत वहां से चले जाने को कहा गया.
कुछ दिनों पहले एक इजरायली हमले ने लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में हिज़्बुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया. नाबातीह क्षेत्र में लक्षित हिज़्बुल्लाह की हथियार भंडारण सुविधाएं इजरायली सीमा के निकटतम बिंदु से लगभग 12 किलोमीटर (सात मील) दूर स्थित थीं. यह जानकारी सेना के टेलीग्राम चैनल पर साझा की गई थी.
इजरायली मीडिया के अनुसार, तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं. इसके अतिरिक्त, इजरायल की कैबिनेट स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) बैठक के लिए बुलाई जाएगी.