menu-icon
India Daily

काम न आई फ्रांस की सफाई! इजराइल ने लेबनान में फ्रांसीसी कंपनी को बनाया निशाना, मैक्रों के बयान पर भड़के थे नेतन्याहू

Israel Attacks French Company: इज़राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में फ्रांसीसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी पर बमबारी की है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इजराइल के प्रधानमंत्री के बीच जुबानी टकराव देखने को मिल रहा है. हालांकि, फ्रांस की ओर से सफाई दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद इजराइल ने लेबनान में फ्रांसीसी कंपनी पर बमबारी की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Attacks French Company
Courtesy: AFP

Israel Attacks French Company: इजराइल ने हमास, हिजबुल्लाह और ईरान से एक साथ टक्कर ले रहा है. कुल मिलाकर इजराइल 7 मोर्चों पर जंग लड़ रहा है.इस बीच अब इजराइल ने फ्रांस को बड़ा झटका दिया है. इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के जुबानी जंग के बीच IDF ने लेबनान में फ्रेंच इंटरनेशनल कंपनी पर बमबारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जी को इजरायली सेना ने निशाना बनाया. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी इलाके में फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज पर भारी हवाई हमला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद इलाके में भीषण आग लग गई. इस हमले में कोई घायल या मारा नहीं गया. इजराइल ने फ्रांस सरकार पर लेबनान मामले में हमेशा दोतरफा नीति अपनाने का आरोप लगाया है.

क्या है मैक्रों-नेतन्याहू जुबानी जंग विवाद?

पिछले कुछ दिनों से इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से बहस चल रही है. नेतन्याहू ने सभी अच्छे देशों से हमारे साथ खड़े होने का आह्वान किया और दावा किया कि वो ईरान के बुरे रवैये, उसकी हेराफेरी की नीति के खिलाफ लड़ रहा है. नेतन्याहू की अपील के बीच मैक्रों ने इज़राइल पर हथियार प्रतिबंध लगाने की अपील कर दी. इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. इजराइल पर आरोप है कि उसने गुस्से में आकर फ्रांसीसी कंपनी को निशाना बनाया है.

बाद में फ़्रांस ने लिया था इजराइल का पक्ष

मैक्रों की ओऱ से इजराइल के लिए हथियार बैन की अपील ने नेतन्याहू को झकझोर कर रख दिया था. फ्रांस की इस अपील पर नेतन्याहू नाराज हो हो गए और उन्होंने इस फैसले और मैक्रों की कड़ी निंदा की. नेतन्याहू ने कहा कि ऐसी स्थिति में निर्णय लेने के लिए उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

हालांकि, नेतन्याहू के बयान के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर सफाई दी. फ्रांस ने दावा किया है कि वो इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा है. फ्रांस ने साफ कर दिया कि अगर ईरान कल को इजराइल पर हमला करता है तो फ्रांस इजराइल के साथ खड़ा रहेगा. इसके बावजूद इजराइली सेना ने लेबनान में फ्रांसीसी कंपनी को निशाना बना डाला.

सात मोर्चों पर अकेला लड़ रहा है इजराइल

नेतन्याहू ने अपने एक मैसेज में कहा कि इजरायल सभ्यता के दुश्मनों के खिलाफ सात मोर्चों पर खुद का बचाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास राष्ट्रपति मैक्रों के लिए एक संदेश है. आज, इजरायल सभ्यता के दुश्मनों के खिलाफ सात मोर्चों पर खुद का बचाव कर रहा है. हम गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं, उन बर्बर लोगों के खिलाफ जिन्होंने 7 अक्टूबर को हमारे लोगों की हत्या की, बलात्कार किया, सिर कलम किया और उन्हें जला दिया.

उन्होंने कहा कि हम लेबनान में दुनिया के सबसे भारी हथियारों से लैस आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ रहे हैं, जो हमारी उत्तरी सीमा पर 7 अक्टूबर से भी बड़े नरसंहार की योजना बना रहा था और इसने लगभग एक साल तक इजरायल के शहरों और कस्बों पर रॉकेट दागे हैं. हम यमन में हौथियों और इराक और सीरिया में शिया मिलिशिया के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिन्होंने मिलकर इजरायल के खिलाफ सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं.

नेतन्याहू बोले- पश्चिमी देशों का समर्थन हो, न हो... इजराइल ही जीतेगा

नेतन्याहू ने पुष्टि की कि इजरायल इन पश्चिमी देशों के समर्थन के साथ या बिना जीतेगा. उन्होंने कहा कि इजरायल तब तक नहीं रुकेगा जब तक वे लड़ाई जीत नहीं लेते. उन्होंने कहा कि ठीक है, मैं आपको यह बता दूं. इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीत जाएगा. लेकिन युद्ध जीतने के बाद भी उनकी शर्मिंदगी लंबे समय तक जारी रहेगी. इस बर्बरता के खिलाफ खुद का बचाव करते हुए, इजरायल सभ्यताओं की रक्षा कर रहा है, उन लोगों के खिलाफ जो हम सभी पर कट्टरता का अंधकार युग थोपना चाहते हैं. निश्चिंत रहें, इजरायल हमारे लिए और पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए तब तक लड़ेगा जब तक कि हम युद्ध जीत नहीं जाते.