Israel News: इजरायल पर एक बार से हमला हुआ है. हमास के 7 अक्टूबर के हमले की पहली वर्षगांठ से एक दिन पहले रविवार को उत्तरी गाजा से दागे गए रॉकेट दक्षिणी इज़रायल तक पहुंचे. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करते हुए कई रॉकेट्स की पहचान की गई. रॉकेट को हवा में भी नष्ट किया. इससे पहले, इजरायल में रविवार को आतंकी हमला भी हुआ, जिसमें 1 की मौत हो गई और 10 घायल हुए हैं.
इजरायल में हमास अटैक के एक साल होने से पहले अलर्ट जारी किया गया है. सेना ने गाजा से सटे सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. इजरायली सेना ने बताया है कि उत्तरी गाजा की ओर से दक्षिणी इजरायल में रॉकेटों से हमला किया गया है. पिछले साल हमास ने इजरायल पर सात अक्टूबर को आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे. हमास के आतंकियों ने कई इजरायली लोगों को बंधक बना लिया था.
गाजा की तरफ आए रॉकेट को इजरायल सेना ने रोक दिया है. आईडीएफ ने बताया कि रॉकेट को तो हवा में ही रोक दिया गया, जबकि बाकी के रॉकेट खाली इलाकों में गिरे हैं. ईरान ने इससे पहले इजरायल पर बड़ा हमला किया. लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल्स ईरान ने दागे. इससे इजरायल में भारी तबाही मची, हालांकि इजरायल ने दावा किया कि सारे मिसाइल को हवा में भी रोक दिया गया.
इससे पहेल इजरायल के बेर्शेबा शहर में एक संदिग्ध ने गोलीबारी की है. इजरायली पुलिस के अनुसार, रविवार को बेर्शेबा के केंद्रीय बस स्टेशन पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी को गोली मार दी गई. यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब इजरायल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में तनाव चरम पर है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, रविवार को पहले इजरायली हवाई हमलों ने गाजा पट्टी में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए.