Champions Trophy 2025

Israel Attack: इजराइल का काउंटर-अटैक, गाजा पट्टी पर बमों की बारिश, अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत

Israel Attack: इजराइस ने फिलिस्तीन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी को बमों से पाट दिया है.

Israel Attack: इजराइस ने फिलिस्तीन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी को बमों से पाट दिया है. पूरे गाजा में बम और रॉकेट से हमले हो रहे हैं. इसमें अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हैं.

इजराइली विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि इस हमले में कम से कम 100 लोग मारे गए और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बता दें कि सुबह हमास की तरफ से दागे गए 5 हजार रॉकेट से अब तक 70 इजराइलियों की मौत हुई है और 750 घायल हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था.

नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

इजरायल को भारत का साथ मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में आतंकवादी हमलों पर गहरा दुख जताया है और इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त करने के साथ ही नर्दोष पीड़ितों एवं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

हमास ने  5 हजार रॉकेट दागे

सुबह हमास की तरफ से इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे गए. अब तक 70 इजराइलियों की मौत हुई है और 750 घायल हैं. इजरायली मीडिया ने बताया कि हमास लड़ाके या तो जब्त किए गए इजरायली सेना के वाहनों में जमीन से या पैराशूट की मदद से हवाई मार्ग से इजरायल में घुसपैठ कर रहे हैं.  हमास ने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया है. वहीं इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया है.