Israel Attack: इजराइस ने फिलिस्तीन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी को बमों से पाट दिया है. पूरे गाजा में बम और रॉकेट से हमले हो रहे हैं. इसमें अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हैं.
इजराइली विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि इस हमले में कम से कम 100 लोग मारे गए और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बता दें कि सुबह हमास की तरफ से दागे गए 5 हजार रॉकेट से अब तक 70 इजराइलियों की मौत हुई है और 750 घायल हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था.
Israeli Air Force destroyed the 'Palestine Tower' in Gaza affiliated with Hamas.
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) October 7, 2023
The mainstream media show this and present Israel as if we are the bad guys, forgetting that Hamas fired today 4000 rockets into Israeli cities, kidnapped and murdered civilians. pic.twitter.com/WtPBITSElv
इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा कि वर्तमान में दक्षिणी इजराइल का 22 इलाका युद्ध में लगा हुआ है. इजराइल की सेना का कहना है कि उसकी नौसेना ने समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दर्जनों फिलिस्तीनी लड़ाकों को मार गिराया.
In an example of true Nationalism former PM of Israel Naftali Bennett joins reserve duty to defend his country. pic.twitter.com/gmjDi1Mgmj
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 7, 2023
BREAKING UPDATE 🇮🇱🇱🇧
— Today On Globe (@TodayOnGlobe) October 7, 2023
Tensions escalate as reports emerge of clashes between Israeli forces & Hezbollah militants near the Lebanon-Israel border. #Lebanon #Hezbollah #Israel #IDF #Hamas #TelAviv #Gaza #Palestine #WestBank #Mossad #IDFpic.twitter.com/EddO1z3xW9
इजरायल को भारत का साथ मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में आतंकवादी हमलों पर गहरा दुख जताया है और इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त करने के साथ ही नर्दोष पीड़ितों एवं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
सुबह हमास की तरफ से इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे गए. अब तक 70 इजराइलियों की मौत हुई है और 750 घायल हैं. इजरायली मीडिया ने बताया कि हमास लड़ाके या तो जब्त किए गए इजरायली सेना के वाहनों में जमीन से या पैराशूट की मदद से हवाई मार्ग से इजरायल में घुसपैठ कर रहे हैं. हमास ने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया है. वहीं इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया है.