इजराइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने सोमवार को दक्षिणी इजराइल के नेटिवोट शहर के एक निवासी को गिरफ्तार किया. उस पर दुश्मन देश के लिए जासूसी करने का संदेह है. दोनों एजेंसियों ने बताया कि जांच में पता चला कि 65 वर्षीय एडवर्ड योसेपोव ईरानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में था.
"ईरानी एजेंटों के साथ संपर्क"
Israel ARRESTS citizen for spying on nuclear research facility ‘for Iran’ pic.twitter.com/elrji6ijlk
— RT (@RT_com) March 23, 2025
"क्रिप्टोकरेंसी में मिला पैसा"
एजेंसियों ने खुलासा किया कि योसेपोव को शुरू से ही शक था कि उसके हैंडलर यहूदी राज्य के खिलाफ शत्रुतापूर्ण संगठनों से हैं, फिर भी उसने जासूसी जारी रखी. अपने कार्यों के लिए उसे क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आर्थिक मुआवजा मिला. यह मामला इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे को उजागर करता है, क्योंकि संदिग्ध ने जानबूझकर दुश्मन देश के हितों के लिए संवेदनशील जानकारी इकट्ठा की.
सुरक्षा पर बढ़ता खतरा
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब इजराइल पहले से ही क्षेत्रीय तनावों से जूझ रहा है. शिन बेट और पुलिस ने संयुक्त बयान में कहा कि जांच अभी जारी है और इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. इस घटना ने विदेशी खुफिया एजेंसियों द्वारा इजराइली नागरिकों को भर्ती करने की कोशिशों पर सवाल उठाए हैं.