Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग के 40 दिन बीत जाने के बाद अमेरिका, इजरायल और हमास पांच दिनों के अल्प युद्धविराम पर सहमत हुए हैं.यह जानकारी अमेरिकी समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्प युद्धविराम को लेकर इजरायल, यूएस और हमास के बीच एक छह पेज का समझौता हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, समझौते के तहत दोनों पक्षों के बीच पांच दिनों तक सैन्य कार्रवाई प्रतिबंधित रहेगी. हमास इस बीच बंधक बनाए गए 50 से ज्यादा इजरायली लोगों को छोटे-छोटे समूहों में रिहा करेगा वहीं इजरायल को गाजा में मानवीय सहायता और मदद मुहैया करानी होगी.
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि समझौते के किसी प्रकार के उल्लंघन से बचने के लिए पुलिस द्वारा जमीनी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. हालांकि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के अधिकारियों ने ऐसे किसी समझौते से इंकार किया है. शनिवार को नेतन्याहू ने कहा, बंधकों के संबंध में कई अप्रमाणित अफवाहें और गलत रिपोर्टें चल रही है लेकिन मैं वादा करता हूं अगर कोई समझौता होगा तो हम आपको रिपोर्ट करेंगे. अखबार ने समझौते से जुड़े विश्वसनीय लोगों के हवाले से बताया कि हमास के कब्जे में बंधकों को समझौते के तहत कुछ दिनों में रिहा किया जाएगा.
गाजा के हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि स्कूलों पर इजरायली कार्रवाई में 200 लोगों की जान गई है. इस मसले पर इजरायल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक अथॉरिटी के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की. उन्होंने बाइडन से इस जंग को रोकने का आग्रह किया. फिलिस्तीनी टीवी पर प्रसारित हो रहे भाषण में उन्होंने कहा कि सैकडों मजबूर विस्थापित लोग जो स्कूलों की शरण में थे वे इजरायली कार्रवाई में मारे गए हैं. उन्होंने बाइडन और वैश्विक नेताओं से अपील की गाजा में हमारे लोगों पर हो रहे नरसंहार को रोकने में मदद करें.
यह भी पढ़ेंः मस्क फिर मायूस, दूसरी बार फेल हुआ SpaceX का सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप