menu-icon
India Daily

Israel–Hezbollah War: इजरायल का बेरूत में हवाई हमला, हिजबुल्ला के सदस्यों को बनाया निशाना

यह हमला बिना किसी चेतावनी के हुआ और यह इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार को बेरूत पर किए गए हमले के कुछ ही दिन बाद हुआ, जो कि नवंबर में हुए संघर्षविराम के बाद इजरायल और हिज़बुल्लाह के बीच पहली बार हुआ था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इजरायली वायुसेना ने बेरूत में किया हमला
Courtesy: Social Media

Israel–Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध विराम टूट चुका है. इस बीच इजरायली सेना ने मंगलवार (1 अप्रैल) की सुबह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक इमारत पर हवाई हमला किया, जिसमें उन्होंने हिज़बुल्लाह के एक सदस्य को निशाना बनाया. वहीं, इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला बिना किसी चेतावनी के हुआ और यह इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार को बेरूत पर किए गए हमले के कुछ ही दिन बाद हुआ, जो कि नवंबर में हुए संघर्षविराम के बाद इजरायल और हिज़बुल्लाह के बीच पहली बार हुआ था.

IDF का दावा: हिज़बुल्लाह सदस्य को निशाना बनाया

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि यह हमला हिज़बुल्लाह के उस सदस्य पर किया गया था, जो गाज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी हमास समूह को इजरायल के खिलाफ हमलों में मदद कर रहा था. इजरायली सेना के अनुसार, यह हमला "शिन बेट" (इजरायल की घरेलू खुफिया एजेंसी) के निर्देशन में किया गया था. फिलहाल, हिज़बुल्लाह ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की और न ही तत्काल कोई हताहत होने की जानकारी मिली है.

हमले के बाद कैसे हैं हालात!

स्थानीय और सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दिखाया गया कि हमले के बाद अपार्टमेंट बिल्डिंग की ऊपरी तीन मंजिलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बिल्डिंग के नीचे कारों पर मलबा पड़ा हुआ था.बेरूत के इलाके में हुए हमले से पहले स्थानीय लोगों ने इजरायली विमानों की आवाजें सुनी थीं.

बता दें कि, इजरायल के साथ हिज़बुल्लाह के पिछले युद्ध के दौरान, इजरायली ड्रोन और जेट्स नियमित रूप से दक्षिणी उपनगरों पर हमला करते थे, जहां हिज़बुल्लाह का प्रभाव और समर्थन है.

हिज़बुल्लाह ने क्या दी प्रतिक्रिया

लेबनान के हिज़बुल्लाह नेता शेख नाइम कासेम ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल के हमले जारी रहे और लेबनान सरकार ने उन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, तो हिज़बुल्लाह अन्य विकल्पों पर विचार करेगा. अमेरिका की मध्यस्थता से हुए संघर्षविराम के तहत, इजरायली सेना को जनवरी के अंत तक लेबनान से पूरी तरह से बाहर निकलना था, जबकि हिज़बुल्लाह को लितानी नदी के दक्षिण में अपनी सशस्त्र मौजूदगी खत्म करनी थी.

इजरायली हमलों का लगातार सिलसिला जारी

संघर्षविराम लागू होने के बाद से, इजरायल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में रोजाना हवाई हमले किए हैं, जिसमें हिज़बुल्लाह अधिकारियों और उनकी संरचनाओं को निशाना बनाया जा रहा है. लेबनान की सेना धीरे-धीरे अपने दक्षिणी क्षेत्रों में तैनात हो रही है, और बेरूत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि इजरायल पर दबाव डालकर वह हमलों को रोकने और अपने बलों को लेबनान की सीमा से वापस बुलाए.