कोई नींद में मर गया, कोई जिंदा जल गया, रफाह में 'इजरायली नरसंहार' की कहानी रूह कंपा देगी
Israel Hamas War: इजरायल डिफेंस फोर्स ने गाजा के बाद अब रफाह को भी तबाह करना शुरु कर दिया है. इजरायली सेना के ताजा हमले में फिलिस्तीन के सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गई है.
Israel Hamas War: गाजा को तबाह करने के बाद इजरायली सेना अब रफाह में भी नरसंहार कर रही है. दुनिया के तमाम देशों और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की धमकी के बाद भी बेंजामिन की सेना अपने लगातार अपने ऑपरेशन चला रही है. रविवार को इजरायली डिफेंस फोर्स ने रफाह में मौजूद शरणार्थी शिविरों पर हमला किया. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा और वेस्ट बैंक से अपनी जान बचाकर भाग रहे लोगों पर इजरायल ने हवाई हमला किया.फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटों में जबालिया, नुसीरत, ताल-अस-सुल्तान में हुए हमलों में कम से कम 160 लोगों की मौत हुई है. हमले के बाद शिविरों का नजारा इतना भयावह है कि चारों तरफ चीख-पुकार मची है. कहीं लाशें बिखरी पड़ी हैं तो कहीं शव जल रहे हैं. चारों तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा है.
नींद में ही चली गई जान
रिपोर्ट के अनुसार, गाजा और वेस्ट बैंक के इलाकों में यह हमला रात कें अंधेरे में हुआ है. इस हमले में कई लोग मारे गए. वे नींद लेते-लेते इस दुनिया से रुखसत हो गए. यह वह लोग थे जिन्होंने 15 दिन पहले ही इजरायली हमलों से बचकर शरणार्थी शिविरों में पनाह ली थी. फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए एक सेंटर पर इजरायल के हमले ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. दर्जनों लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
सुरक्षित जगह पर भी किया हमला
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के कई शहरों में हुए हमलों में कम से कम 160 लोगों की मौत हुई है. अल जजीरा ने बताया कि जिस जगह यह हमला हुआ वह रफाह में विस्थापितों के लिए सुरक्षित जगहों में से एक था. इजरायल की बमबारी में कई लोग जिंदा जल गए. हमले में ज्यादातर मृतक बच्चे और महिलाएं थीं. इजरायली हमलों में कई लोग तो जिंदा ही जल गए.
इजरायली सेना चुकाएगी कीमत
गाजा के अधिकारियों के उलट इजरायल ने बयान दिया कि उसका यह हमला हमास के कैंप पर था. इजरायल का दावा है कि यह हमला हमास के चीफ ऑफ स्टाफ यासीन राबिया और पश्चिमी तट के कमांडर खालिद नागर पर किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई. आईडीएफ के दावों के इतर हमास ने इस हमले को नरसंहार बताया है. हमास के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि गाजा के बाद अब रफाह में इजरायली सेना निर्दोषों की हत्या कर रही है. इजरायली सेना इसकी कीमत चुकाएगी.