Israel-Hamas War: हमास आतंकियों ने एम्बुलेंस में बनाया था ठिकाना, इजरायल ने खत्म किया खेल, IDF का दावा
गाजा और लेबनान में इस तरह के सैन्य संघर्षों के चलते नागरिकों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है. इजरायली सेना द्वारा किए गए हमलों और उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बीच मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है.

Israel-Hamas War: पिछले करीब डेढ़ साल से गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इस बीच शनिवार (29 मार्च) को इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में एंबुलेंस पर गोलीबारी करने की बात कबूल की है. इजरायली सेना ने इन्हें "संदिग्ध वाहन" करार दिया था. वहीं, इस घटना के बाद हमास ने इसे "युद्ध अपराध" बताते हुए एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की. आईडीएफ ने कहा कि उसने 'हमास आतंकवादियों' को मार गिराया जो 'आतंकवादी उद्देश्यों' के लिए वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने बयान में कहा, "कुछ मिनट बाद, और भी वाहन संदिग्ध रूप से सैनिकों की ओर बढ़े... सैनिकों ने संदिग्ध वाहनों पर गोलीबारी की, जिससे हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकवादियों का सफाया किया. इसके बाद की जांच में सामने आया कि कुछ संदिग्ध वाहन एंबुलेंस और फायर ट्रकों के रूप में थे. सेना ने गाजा पट्टी में "आतंकी संगठनों द्वारा एंबुलेंस का बार-बार आतंकवादी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल" की कड़ी निंदा की.
गाजा में बचाव टीम का संपर्क टूटना
इस घटना के एक दिन बाद, गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी ने टाल अल-सुलतान से एक छह सदस्यीय बचाव दल के साथ संपर्क खोने की रिपोर्ट दी. शुक्रवार तक, एजेंसी ने दल के नेता का शव बरामद करने की पुष्टि की, साथ ही उनका नष्ट हुआ एंबुलेंस और फायरफाइटिंग वाहन भी पाया. इसके अलावा, एक फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी वाहन भी पूरी तरह से नष्ट हो गया था.
लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकाने पर IDF का हमला
इसके अलावा, इजरायली रक्षा बल (IDF) ने हिज़बुल्लाह की हवाई यूनिट द्वारा इस्तेमाल किए गए एक खाली स्टोरेज फ़ैसिलिटी को भी निशाना बनाया. IDF प्रवक्ता ने कहा, "हिज़बुल्लाह आतंकवादी संगठन ने नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है. यह लेबनानी नागरिकों को धोखे से खतरे में डालने का एक और उदाहरण है.
इजरायली सेना ने बेरूत के दहीयेह इलाके में स्थित हिज़बुल्लाह के एक स्टोरेज फ़ैसिलिटी पर हमले से पहले स्थानीय लोगों को खाली करने का अलर्ट जारी किया था.