menu-icon
India Daily

Israel Tariff: अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर सभी टैरिफ हटाने वाला पहला देश बना इजरायल, बनाया नया रिकॉर्ड

Israel Lifts Tariffs On US Products: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी आयात पर सीमा शुल्क खत्म कर दिया है, जिससे संबंधों को मजबूत करने और जीवन-यापन की लागत घटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, ट्रम्प आयात पर जवाबी शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Israel Lifts Tariffs On US Products
Courtesy: Social Media

Israel Lifts Tariffs On US Products: इजराइल ने अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर टैरिफ खत्म करने का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा इजराइली वित्त मंत्रालय ने सोमवार को की. इस फैसले के बाद कृषि उत्पादों, मशीनरी और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सहित सभी अमेरिकी वस्तुएं अब इजराइल में बिना किसी शुल्क के प्रवेश कर सकेंगी.

नेतन्याहू सरकार का बड़ा फैसला

बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार ने यह फैसला लिया है, जिसका उद्देश्य बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और आम नागरिकों के लिए जीवन-यापन की लागत को कम करना है.

वहीं नेतन्याहू ने कहा, ''यह निर्णय हमारी अर्थव्यवस्था और नागरिकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के अलावा, अमेरिका और इजराइल के बीच संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगा. हम व्यापार से जुड़ी बाधाओं और शुल्कों को हटाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे.''

अमेरिका-इजराइल व्यापारिक संबंध

बताते चले कि इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच और अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत ने संयुक्त बयान में इस फैसले की पुष्टि की. यह घोषणा ऐसे समय में हुई जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व्यापार भागीदारों पर नए टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं.

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के मुताबिक, अमेरिका इजराइल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2024 में दोनों देशों के बीच व्यापार 34 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. करीब 40 साल पहले दोनों देशों ने एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत पहले ही 99% अमेरिकी उत्पादों पर टैक्स हटा दिया गया था.

सीमित संख्या में उत्पाद होंगे प्रभावित

इसके अलावा इजराइली अधिकारियों के अनुसार, टैरिफ हटाने का यह निर्णय मुख्य रूप से अमेरिकी खाद्य और कृषि उत्पादों पर लागू होगा. स्मोट्रिच ने कहा, ''यह फैसला दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और इजराइल की आर्थिक शक्ति को और मजबूत करेगा.''

इस बीच, ट्रम्प ने घोषणा की है कि वह जल्द ही नए टैरिफ की एक सूची पेश करेंगे, जिसमें स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% शुल्क और चीन से आयातित वस्तुओं पर 20% शुल्क शामिल होगा.