Video: 'दिल्ली में फहराएंगे इस्लाम का झंडा'...बांग्लादेशी मौलाना ने मुसलमानों को भड़काया, पीएम मोदी को भी नहीं छोड़ा
Bangladeshi Maulana: बांग्लादेश के मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी ने भारत को लेकर खतरनाक भड़ाकाऊ बयान दिया है. देश के मुसलमानों को भारत के खिलाफ भड़काने का काम किया है. साथ ही दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराने की बात कही है.
Bangladeshi Maulana: बांग्लादेशी मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है.
वायरल वीडियो में अब्बासी ने भारत के खिलाफ नफरत भरे बयान दिए हैं. यहां तक कह दिया कि भारत की राजधानी दिल्ली में वह इस्लाम का झंडा फहरा देगा. इसको लेकर धमकी दी है. अब्बासी ने बांग्लादेश और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच, 14 करोड़ मुसलमानों की ओर से भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश पर हमला हुआ, तो वह दिल्ली पर कब्जा कर लेंगे.
पहले भी देता रहा है भड़काऊ बयान
यह पहली बार नहीं है जब अब्बासी ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं. इससे पहले मार्च में भी उसने दिल्ली के लाल किले पर इस्लाम का झंडा फहराने की बात की थी. इस दौरान मौलाना ने बांग्लादेश की आजादी को केवल मुसलमानों की जीत बताया था. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने पर भी वह काफी सक्रिय था. इस दौरान भी इस्लामिक और कट्टपंथी बयानबाजी कर रहा था.
चीन को बताता है दोस्त
अब्बासी, जो खुद को बांग्लादेशी विद्वान बताता है, हमेशा से भारत और हिंदुओं के खिलाफ अपने भड़काऊ विचारों के लिए पहचाना जाता रहा है. मौलाना चीन पर भी अक्सर बयान देता है और बांग्लादेश के मुसलमानों का दोस्त बताता है. वह अक्सर अपने बयानों में कहता है कि अल्लाह ने सबक सिखाने के लिए चीन को तैयार किया है. इसके साथ ही वह अक्सर भारत की जमीन हड़पने के लिए बांग्लादेश के लोगों को भड़काता रहता है.
Also Read
- 'अल्लाह कहा तो हम तुम्हें तालाब में फेंक देंगे': एमपी के रतलाम में मुस्लिम बच्चों की पिटाई, 'जय श्री राम' बोलने को किया गया मजबूर
- एक महिला के दो पति! फिर भी थी परेशान, जीवन में नहीं मिल रहीं थी खुशियां; तीसरे ने जिंदगी में भर दिए रंग
- हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाले तौकीर रजा ने क्यों पढ़ा 'गायत्री मंत्र', बांग्लादेश को लेकर दे दिया बड़ा बयान