रूस के बाद ISIS ने दी भारत को खुलेआम धमकी, कहा- चुकानी होगी मुस्लिमों पर अत्याचार की कीमत

ISIS Threatens India: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरसान ने भारत सहित उन तमाम देशों को धमकी दी है जहां मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होता है.

India Daily Live

ISIS Threatens India: इस्लामिक स्टेट खुरसान ( ISIS-K) ने रूस पर हमला करने के बाद भारत को भी निशाना बनाने की धमकी दी है. आतंकी समूह ने वॉयस ऑफ खुरसान मैगजीन के एडिशन में द इस्लामिक स्टेट विल एंड्योर नाम का एक लेख है. इस लेख में ISIS-KP को खत्म करने के तालिबान दावों की खिल्ली उड़ाई गई है. इस लेख में कहा गया है कि ISIS-KP ने जिस तरह ईरान की सड़कों को खून के हवाले कर दिया वैसा ही वह काफिरों के देशों पर भी करेंगे. 

इस लेख में दावा किया गया है कि समूह जल्द ही दुनिया के सभी काफिरों और इस्लामिक देशों में मुसलमानों को निशाना बनाने वाले लोगों को अत्याचार की कीमत चुकानी पड़ेगी. 

मैगजीन के द स्पाइडर हाउस शीर्षक वाले अगले लेख में ISIS-KP ने काफिरों को भी चेतावनी दी है. आतंकी संगठन ने कहा कि तालिबान और अन्य पश्चिम समर्थक कठपुतली इस्लामिक देश उनकी रक्षा नहीं करेंगे. ISIS-KP ने कहा कि वह जल्द ही यूरोप, अमेरिका, चीन, रूस , भारत में रहने वाले काफिरों तक पहुंच जाएगा और उन्हें हरा देगा. आईएसकेपी ने कहा कि उनके लड़ाके भारतीय पूजा स्थलों पर खून बहाएंगे. आंतकी संगठन ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हालिया हमले का प्रतिशोध लेने का भी दावा किया है. 

आईएसकेपी ने शुक्रवार को मॉस्को में कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. रूस में हुए इस भीषण हमले में अब तक 133 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, आईएसकेपी सीरिया में राष्ट्रपति बसर अल असद को रूस द्वारा दिए जा रहे समर्थन से नाराजगी थी.