Moscow Concert Attack: ISIS ने जारी किया मॉस्को हमले का नया वीडियो, पुतिन बोले हमलावरों से पूछताछ का TV पर होगा Live Telecast

मॉस्को के क्रॉकस सिटी हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग अभी अस्पतालों में मौत से जंग लड़ रहे हैं.

India Daily Live

Moscow Concert Attack: रूस की राजधानी मॉस्को के सिटी हॉल पर हमला कर वहां नरसंहार करने वाले आतंकवादी संगठन ISIS ने इस हमले का एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आतंकी सिटा हॉल में बंदूक लहराते और मासूम लोगों पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक आतंकी इंशाअल्लाह और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए अपनी भाषा में कुछ चुनौती देता हुआ नजर आ रहा है.

ISIS ने मॉस्को में किया नरसंहार

बता दें कि शुक्रवार को मॉस्को के निकट स्थित क्रॉकस सिटी हॉल में एक संगीत समारोह के दौरान चार आंतकी घुस गए थे और उन्होंने वहां जमकर रक्तपात किया और आखिर में पूरे हॉल को आग के हवाले कर दिया था. इस खूनी खेल में अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सभी चार संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

वहीं रूस ने दावा किया है कि उसने हमले के चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. 4 संदिग्धों के साथ कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रूस की जांच एजेंसियां संदिग्ध हमलावरों से पूछताछ कर रही हैं.

पुतिन बोले- हमलावरों से पूछताछ को TV पर लाइव टेलीकास्ट करेगा रूस 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि संदिग्ध हमलावरों से जांच एजेंसियों की पूछताछ को टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. पुतिन ने यह भी कहा कि हमलावरो को यूक्रेन का समर्थन प्राप्त था, हालांकि यूक्रेन ने इन आरोपों का खंडन किया है.